छत का लेंटर गिरने से महिला की मौत

 



दिल्ली से सटे फरीदाबाद में घर की छत का लेंटर गिरने से महिला की मौत हो गई। पूरा मामला थाना एनआईटी क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, थाना एनआईटी क्षेत्र के अंतर्गत पांच नंबर विडो होम में एक मकान का लेंटर गिर गया। इस दौरान नीचे सो रही रंजीता नाम की महिला बुरी तरह घायल हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को राजकीय बादशाह खान अस्पताल लाया गया। वहां डाक्टर ने जांच के दौरान महिला को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि घर पर महिला नीचे जमीन पर सोई थी। वहीं, कुछ दूरी पर पलंग पर उसकी बेटी रुबीना भी सोई थी। रुबीना ठीक है, उसे कोई चोट नहीं आई है। उधर, इस तरह के हादसे से पड़ोसी भी हैरान हैं