आशीर्वाद समारोह . अनुमंत्रण के अवसर पर मारग्रेटेरियनस को भावभीनी विदाई


सेंट मारग्रेट स्कूल प्रशांत विहार में कक्षा बारहवीं के छात्रों की विदाई से पूर्व आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया जिसमें माता.पिता और शिक्षकों से प्राप्त प्रेम तथा आशीर्वाद भरा हुआ था छात्रों के मंगलमय व उज्जवल जीवन के लिए हवन किया गया जिससे आध्यात्मिकता का वातावरण बना हुआ था सबके ह्रदय प्रसन्न और प्रार्थनाओं से परिपूर्ण थे बारहवीं कक्षा के छात्रों ने अपने विचारों में अपने दूसरे घर स्कूल में बिताये आनंदपूर्ण क्षणों को व्यक्त किया स्कूल से प्राप्त ज्ञान तथा अन्य महत्वपूर्ण सन्देश को पूरी भावनाओं से प्रकट किया जिससे कार्यक्रम भावमय हो उठा इस विशेष अवसर पर चेयरमैन बी आर गोस्वामी प्रबंधकीय निदेशक नवीन गोस्वामी प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू जैन प्रबंधकीय सदस्यों अभिभावकों शिक्षाविदों ने अपने प्रेमपूर्ण शब्दों में छात्रों को उनके मंगलमय व उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया प्रबंधकीय निदेशक नवीन गोस्वामी ने छात्रों को उनके परिवार समाज और देश के प्रति कर्तव्योंका पालन के लिए सलाह दी और उनके सफल जीवन हेतु कहा कि .
काम करो ऐसा कि पहचान बन जाएय
हर कदम चलो ऐसा कि निशान बन जाए
ये जिन्दगी तो सब काट लेते हैं
जिन्दगी ऐसे जियो कि मिसाल बन जाए !
छात्रों द्वारा रंगारंग नृत्य तथा गीत प्रस्तुति के द्वारा स्कूल दिनों की खट्टी.मीठी यादों का प्रदर्शन अनुपम व हृदयस्पर्शी था सभी छात्र कशमकश की स्थिति में थे क्योंकि स्कूल छोड़ने पर मन उदास था तो नई दुनिया के द्वार उनकी प्रतीक्षा कर रहे थे जहाँ नई राहें नई मंजिलें नए लोग उनके सपने पूरे करने के लिए खड़े हैं प्रीफेक्टोरिअल बोर्ड ने नए सदस्यों को अपने कर्तव्य प्रेम और विश्वास के साथ सौप दिए इस विशेष अवसर पर छात्रों को उनकी वर्ष पर्यंत की नृत्य वाचन कौशल संगीत कला फोटोग्राफी में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया


समारोह के अंत में मोमबत्ती की रोशनी से विद्यालय का आंगण जगमगा उठा जिसमें आने वाले कल के लिए नई आशाओं व विश्वास की उम्मीद की रोशनी थी छात्रों और अध्यापकों के सराहनीय प्रयासों ने इस दिन को यादगार बना दियाए जो सबके दिलों में मधुर यादों को छोड़ गया