पंख एक नई उड़ान ट्रस्ट ने बच्चों के प्रसार के लिए दिया एक लाख का चेक

 एंग्री मैन पम्मा के विचार सुन बच्चों ने की मोबाइल से ऑनलाइन गेम डिलीट

पंख एक नई उड़ान ट्रस्ट एक ऐसा नाम है जो हमेशा बच्चों को खेलों में जोड़ने के लिए कुछ ना कुछ कार्य करता रहता है इसी कड़ी में साउथ दिल्ली के साकेत में ट्रस्ट के अध्यक्ष आशा द्वारा खिलाड़ियों का सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें काफी तादाद में बच्चे के साथ-साथ निगम पार्षद दिनेश कुमार, नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा,विजेंद्र यादव, जय किशन गोयल, दीपक पहलवान, इंदरप्रीत सिंह, जुगल किशोर,सिमरन शर्मा,आयशा खन्ना मुख्य रूप से उपस्थित थे


इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा बच्चों को नए-नए खेलों से जुड़ना चाहिए जिससे आने वाले समय में हमें नए नए खिलाड़ी मिल सके और हमारे देश का तिरंगा विदेशों में भी लहरा सके क्योंकि ऑनलाइन गम्स बच्चों का भविष्य बिगाड़ रही है और बच्चों को बच्चों को ऐसी लत लग जाती है ना ही उनका पढ़ाई में मन लगता है ना ही उनका कोई खाने में ना ही उनका बार पार्कों में खेलने का मन लगता है यहां तक के कुछ बच्चों ने तो इन गेमों के चक्कर में अपराधिक घटनाएं भी करती हो और अपनी फैमिली तक के सदस्यों पर हमला कर उनकी हत्या तक कर दी और कुछ ने तो अपनी जान तक गंवा दी

इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा के विचार सुनकर कई बच्चों ने अपनी गेम में मोबाइल से डिलीट कर दी।इस अवसर पर दीपक पहलवान ने बताया कि वह जगह-जगह जाकर बच्चों को कुश्ती की ट्रेनिंग दे रहे हैं और कुछ बच्चे जो नशे में लिप्त थे, उनको नशा छुड़ाकर इसी प्रकार हम खेलों में जोड़ रहे हैं











इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया