किसान मजदूर खेत बचाओं यात्रा की डा सुशील गुप्ता ने की शुरूआत

 रोहतक, 5 सितंबर (दिल्ली सर्च ) आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व हरियाणा सहप्रभारी डा सुशील गुप्ता ने 8 दिनों तक चलने वाली हरियाणा की अपनी किसान मजदूर खेत बचाओं यात्रा की शुरूआत कर दी यात्रा 

आज रोहतक के जाट शिक्षा संस्थान परिसर में चौधरी छोटू राम जी के स्मारक व भगत सिंह की मूर्ति पर फूलमाला चढाकर की इस मौके पर दिल्ली कैंट केे विधायक वीरेन्द्र कादयान, सांसद प्रतिनिधि शिखा गर्ग, पार्टी के जोन अध्यक्ष बीके कौशिक, अश्वनी देशवाल, लवलीन टूटेजा, सामाजिक संगठनों से छोटू राम विचार मंच के सलाहकार उदयवीर सिंह पूनिया, किसान चैंबर आफ कामर्स के  वीरेन्द्र किरोडी, जसवीर, प्रदीप चहल, सुरेन्द्र मलिक अशोक सिवाच सहित सैकडो कार्यकर्ता शामिल हुए

मालूम हो कि आम आदमी पार्टी केन्द्र सरकार द्वारा लागू तीनों काले कृषि कानूनों के खिलाफ किसान मजदूर खेत बचाओं यात्रा निकाल रही है। आठ दिनों तक चलने वाली इस यात्रा का आज पहला दिन था

यात्रा को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश सहप्रभारी डा गुप्ता ने कहा कि ये तीन कानून हिन्दुस्तान के किसानों की आजादी छीनने वाले कानून हैं। ये कानून सिर्फ मोदी सरकार अपने दोस्त अडानी और अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए लाए है इस कानून से किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार सभी खिलाफ है जब तक इस कानून को केन्द्र की भाजपा सरकार वापस नहीं लेती, तब तक आम आदमी पार्टी पीछे नहीं हटने वाली वह किसानों के साथ पहले दिन से है और रहेगीउन्होंने कहा यह किसान रैली किसानों, मजदूरों खेत बचाओं का संदेश लेकर आई है। यह हमेशा किसानों के पक्ष में खडी मिलेगी। इस यात्रा से तीनों काले कृषि कानूनों के विरूद्व आंदोलन पर बैठे किसानों की आवाज को और अधिक बल देने के लिए, आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में किसान मजदूर खेत बचाओं यात्रा का आयोजन कर रही है 

उन्होंने बताया कि यात्रा की शुरूआत आज जाट शिक्षा संस्थान में स्थित चौधरी छोटू राम जी के स्मारक रोहतक  में अपनी श्रद्वाजंलि अर्पित के करने के साथ कर दी गई है। जिसका समापन गांधी आश्रम पलवल में 13 सितंबर को होगा

 यात्रा हरियाणा के सभी जिलों एवं विधानसभाओं सेे आठ दिनों में करीबन 4000 हजार किलोमीटर के रास्ते से गुजरेगी यात्रा में सैकडो मोटर साइकिल, कारें, टैक्टर व जीपों में हजारों की संख्या में किसान समर्थन में लोग शामिल हो रहें है

आज पहले दिन यात्रा रोहतक से होकर महम, कलानौर, भिवानी, बवानी खेडा, तोशाम के शिवानी रोड से होकर लोहारू से चरखी दादरी पहुंची इस दौरान आम लोगों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया यहीं नहीं रोहतक के महम में यात्रा संयोजक व राज्यसभा सांसद डा सुशील गुप्ता को लडडुओं से तोला गया


 जबकि भिवानी में किसानों ने डा सुशील गुप्ता को बाजरें की फसल देकर उनका स्वागत किया

 इस दौरान यात्रा में चलने वाले लोगो का जोश देखते ही बनता था इस यात्रा में छोटू राम विचार मंच, किसान चैंबर आफ कामर्स, मध्य उत्तरी हरियाणा विकास संगठन, युवा शक्ति बदलाव की ओर संगठन, दीनबंधू चैधरी छोटूराम विचार समिति सहित आदि कई अन्य सामाजिक संगठनों के लोग भी शामिल रहें। 

सोमवार को यात्रा दादरी से झज्जर विधानसभा के लिए चलेगी,जहां वह कालूवास, बहरोड, मालियावास, नौगाव बेरी, मलिकपुर,छारा होते हुए आगे जायेगी