अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई करने गए अधिकारियों पर हमला

आउटर दिल्ली में भू माफिया सिस्टम पर इतना हावी है कि बेरोकटोक ये अवैध कारोबार करते हैं. नजफगढ़ एसडीएम ने आरोप लगाया कि पुलिस के सामने एसडीएम, तहसीलदार और राकेश नाम के अधिकारी पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला हुआ लेकिन बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस मुंह ताकती रही.



दिल्ली के नजफगढ़ के सुरुखपुर रोड पर बनी अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई करने गए अधिकारियों पर हमला कर दिया गया. ये अवैध कॉलोनी खेती की जमीन पर रातों रात बसा दी गई. डीएम. एसडीएम, तहसीलदार और अन्य अधिकारी जब इस अवैध कॉलोनी को तोड़ने गए तो भू माफिया ने इन अधिकारियों पर जानलेवा हमला कर दिया. एसडीएम नजफगढ़ की सरकारी गाड़ी तोड़ दी गई. तहसीलदार को ईंट से मारा और राकेश नाम के अधिकारी को पत्थर से मार मार कर लहूलुहान कर दिया. 


आउटर दिल्ली में दिल्ली की सबसे ज्यादा खेती की जमीन है जिस पर सैकड़ों एकड़ में दिन रात ग्रीनरी को खत्म करके अवैध कॉलोनियां बनाई जा रही हैं. बड़े बड़े पेड़ काट कर रातों रात घर बन रहे हैं. दिल्ली की आबो हवा में जहर घोलने का काम हो रहा है. ग्राउंड वाटर लेवल इस कदर खत्म किया जा रहा है कि भविष्य में पानी नहीं बचेगा.