तीन लाख छोटे व्यापारियो के चेहरों पर खुशी की लहर

 



नई दिल्ली,कारोना महामारी के चलते बन्द हुआ कारोबार धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है।इसी कड़ी में लगभग पांच महीनों से बन्द पड़े साप्ताहिक बाजार के खोंलने के आर्डर दिल्ली सरकार ने दुबारा से LG की क्लियरेंस करवा कर जारी कर दिये, जिससे दिल्ली में लगभग तीन सौ जगह पर  साप्ताहिक बाजार लगाने वाले लगभग तीन लाख छोटे व्यापरियों के चेहरों पर खुशी की लहर आ गई है।उनके घर-परिवार के लोग खुश हैं।
दिल्ली हफ्तावारी पटरी एसोसिएशन के पदाधिकारी आज चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज़ के अध्यक्ष बृजेश गोयल  का धन्यवाद करने के लिए चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज़ के उपाध्यक्ष सन्दीप भारद्वाज के कार्यालय में आये,और सभी ने CTI द्वारा साप्ताहिक बाज़ारों के खोले जाने के प्रयासों की तारीफ की व धन्यवाद किया।एसोसिएशन के महासचिव जसवंत पोपली ने कहा कि साप्ताहिक बाजार न खुलने से सभी परेशान थे व आर्थिक मंदी से जूझ रहे थे,लेकिन सरकार तक मांग पहुंचाने का प्लेटफार्म नहीं मिल रहा था और जब इस समस्या के लिए सन्दीप भारद्वाज जी से बात की तब उन्होंने बिना विलम्ब किये बृजेश गोयल के माध्यम से दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी के समक्ष हमारी मांग रखी,जिसे मुख्यमंत्री जी ने गम्भीरता से विचार करते हुए साप्ताहिक बाजार खोंलने का आश्वासन दिया और इस संम्बंध में आर्डर भी जारी कर दिए लेकिन LG साहेब ने  दिल्ली सरकार के आर्डर पर रोक लगा दी।दिल्ली सरकार ने दुबारा से फाइल LG ऑफिस भेजी जिसे मंजूरी मिल गयी।इस कार्य के लिए दिल्ली हफ्तावारी पटरी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बुके देकर CTI के उपाध्यक्ष सन्दीप भारद्वाज का आभार व्यक्त किया।धन्यवाद करने संस्था के जो  पदाधिकारी आये उनमें राजू चोपड़ा,प्रेम जी,संजय सचदेवा, अशोक अरोड़ा,अनिल सचदेवा, सोनू चोपड़ा,लकी चुघ,सुशांत चोपड़ा,लोकेश सचदेवा, पुन्नू बग्गा,पप्पू प्रधान, इत्यादि व्यापारी शामिल थे।सन्दीप भारद्वाज ने सभी व्यापरियों का सम्मान किया व कहा कि जो भी कार्य है वह ईश्वर ने करना होता है,हम तो बस निमित्त मात्र हैं।