दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर संजय शर्मा की कोरोना संक्रमण से मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप

 



नई दिल्ली, 18 अगस्त कोविड-19 का कहर कोरोना योद्धाओं पर अब भी जारी है। मंगलवार को इसने दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर की जान ले ली। दरअसल दिल्ली पुलिस के पीसीआर में कार्यरत इंस्पेक्टर संजय शर्मा का आज सुबह 7.45 बजे निधन हो गया। वह 1997 बैच के इंस्पेक्टर थे। पिछले कुछ दिनों से इंस्पेक्टर संजय शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित थे। इंस्पेक्टर संजय शर्मा को चार दिन पहले बुखार आया था, जिसके बाद उन्हें वसंत कुंज स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कल शाम को वह वेंटिलेटर पर चले गए थे और आज सुबह उनका निधन हो गया। वसंत कुंज स्थित एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। 


जानकारी के अनुसार उन्हें कोरोना का संक्रमण ड्यूटी पर तैनाती के दौरान ही लगा था। इसके बाद से ही उनका इलाज करवाया जा रहा था। इंस्पेक्टर संजय शर्मा के इलाज में भारी कोताही बरतने की बात सामने आ रही है। इनका इलाज कैशलेस नहीं हुआ था तो इनके बैचमेट इंस्पेक्टर पैसे इकट्ठे कर रहे थे। रात को 80,000 रुपये जमा कराने की बात सामने आई थी। इनके बैचमेट्स ने काफी पैसा इकट्ठा कर लिया था लेकिन आज सुबह इनकी मौत हो गई।


दिल्ली पुलिस के दूसरे 'इंस्पेक्टर' की मौत
दिल्ली पुलिस में कोरोना से यह दूसरे इंस्पेक्टर की मौत है। इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात इंस्पेक्टर संजीव कुमार की कोरोना से मौत हो चुकी है। बात अगर इंस्पेक्टर पद पर तैनात अधिकारी के बजाय पुलिसकर्मियों की करें तो यह आंकड़ा बड़ा है।


पत्नी और बेटा भी हैं कोरोना पॉजिटिव
संजय शर्मा के घर में उनकी पत्नी और उनका बेटा भी कोरोना पॉजिटिव हैं। हालांकि ये दोनों होम क्वारंटीन हैं। यही वजह थी कि बीते कुछ दिनों से कोई घर से बाहर निकल नहीं रहा था।