बालक राम अस्पताल में खोला गया 100 बेड का आइसोलेशन सेंटर

नई दिल्ली, उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अपने बालक राम अस्पताल में शुक्रवार को 100 बेड के कोरोना आईसोलशन सेंटर की शुरुआत कर दी है. इस आइसोलेशन सेंटर का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू और उत्तरी दिल्ली के मेयर जयप्रकाश ने किया. निगम द्वारा खोले गए इस आइसोलेशन सेंटर को दीनदयाल कोविड केयर केंद्र का नाम दिया गया है. इस मौके पर नॉर्थ एमसीडी के नेता सदन, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति अध्यक्ष समेत तमाम वरिष्ठ नेता और आला अधिकारी भी मौजूद रहे. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने इस मौके पर नॉर्थ एमसीडी को बधाई देते हुए कहा कि निगम आर्थिक संकट के बावजूद नागरिकों के लिए सभी प्रकार की उत्तम सुविधाएं मुहैया करा रहा है. इस आइसोलेशन केंद्र में 100 बेड की सुविधा नागरिकों के लिए उपलब्ध है. दिल्ली में काफी नागरिक ऐसे हैं जिनके घर काफी छोटे हैं. जो संक्रमण की स्थिति में अपने घर पर आइसोलेशन में नहीं रह सकते हैं. ऐसे में उनके लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने दीनदयाल कोविड केयर केंद्र की सुविधा विकसित की है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्याम जाजू ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा था कि 31 जुलाई तक दिल्ली में 5,50,000 कोरोना के मरीज हो जाएंगे. जिसकी वजह से अस्पतालों में बेड, डॉक्टरों और नर्सों की कमी हो जाएगी. इस वजह से दिल्ली की जनता के दिल में डर की स्थिति पैदा हो गई. जाजू ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह जी का शुक्र है, जिन्होंने राजधानी दिल्ली में हालातों को सुधारने के लिए प्रशासन व्यवस्था को अपने हाथ में लिया. जिसके बाद हालात अब काबू में आना शुरू हो गए है.