अधिकारी एक हफ्ते के भीतर किराड़ी का हल निकाले : हंस राज हंस


नई दिल्ली, 20 अगस्त  उत्तर-पश्चिम दिल्ली सांसद पद्मश्री हंसराज हंस ने आज अपने संसदीय क्षेत्र किराड़ी में आज जलभराव की समस्या हेतु किराड़ी के प्रभावित इलाकों का दौरा सभी प्रमुख विभागों जिसमे एमसीडी एडिशनल कमिश्नर स्वाति शर्मा, डिप्टी कमिश्नर विवेक प्रकाश, डीडीए के चीफ इंजिनियर अश्विनी कुमार, जल बोर्ड, फ्लड-इरीगेशन सहित सभी अधिकारियों एवं बाहरी दिल्ली जिला भाजपा अध्यक्ष मनोज शौक़ीन, तीनों स्थानीय निगम पार्षद सोना रणजीत चौधरी, उर्मिला चौधरी और पूनम पराशर झा के साथ दौरा किया और साथ ही एमसीडी के रोहिणी जोन में सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग की



दौरे का पहला स्थान इन्द्रा एन्क्लेव, बलजीत विहार, किराड़ी से प्रारंभ करते हुए प्रेम नगर एक्सटेंशन, किराड़ी गाँव, स्टेशन ब्लॉक, केबी1, प्रेम नगर-1 से होते हुए दुर्गा चौक, एमएलए ग्राउंड गौरीशंकर, चंचल नर्सिंग होम, मेन मुबारकपुर रोड, अगर-नगर मोड़ से होते हुए मुबारकपुर बस स्टैंड पर समापन किया। सांसद हंस राज हंस ने अधिकारियों के साथ मीटिंग लेते हुए कहा कि किराड़ी की समस्या इतनी गंभीर है कि यहाँ पर जल निकासी के लिए एक-एक दिन भारी है, ऐसे में किसी भी सूरत में यहाँ सिर्फ विभागीय दोषारोपण से काम नही चलेगा, बल्कि एक हफ्ते में इसका हल निकालकर लोगों को समस्या से निजात दिलाई जाये। हंस राज हंस ने आगे कहा कि आज मैंने खुद पूरे क्षेत्र का दौरा किया है और स्वयं महसूस किया है कि लोग कितनी जद्दोजहद में यहाँ जीवन व्यतीत कर रहे हैं और मैं इस क्षेत्र का प्रतिनिधि होने के नाते पूरी जिम्मेदारी के साथ सभी के साथ खड़ा हूँ।