आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल को मिली अत्याधुनिक पोर्टेबल एक्स-रे मशीन


नई दिल्ली,  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल को साकार करते हुए आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल में मोती नगर विधानसभा के विधायक शिवचरण गोयल द्वारा प्रोर्टेबल एक्स-रे मशीन का उद्घाटन फीता काट कर किया गया.



उद्घाटन में अस्पताल के सभी डॉक्टर्स के साथ-साथ कर्मचारी भी मौजूद थे. इस मशीन को दान स्वरूप देने में मुख्य रूप से संदीप भारद्वाज, अमरजीत सिंह सोढ़ी, रोम्पी भाटिया और गौरव अग्रवाल का विशेष योगदान रहा है अस्पताल के अधिकारीयों ने विधायक गोयल और दानदाताओं का आभार प्रगट किया और कहा कि इस मशीन की अस्पताल में बहुत जरूत भी थी. इस अत्याधुनिक मशीन द्वारा मरीजों का एक्स-रे संभव हो पाएगा. इसके लग जाने से मरीजों को अब कहीं और जाने की जरूरत नहीं है. इस मशीन को पोर्टेबल तरीके से मरीजों के रूम में ले जाकर उनका एक्स-रे किया जा सकता है जिससे गंभीर मरीजों को अधिक लाभ मिलेगा.



इस मौके पर विधायक ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि इस मशीन के लग जाने से आप सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में इसका लाभ ले सकेंगे. इस कोरोना महामारी में जहां कोरोना के केस काफी हद तक कंट्रोल में आए हैं. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार विकास के क्षेत्र में काफी तेजी से कार्य कर रही है. आज पूरा देश कोरोना महामारी में दिल्ली मॉडल को अपना रहा है. वहीं दूसरे अन्य राज्यों में भी दिल्ली मॉडल की तर्ज पर प्लाज्मा बैंक खोल कर और होम क्वॉरंटीन के प्रयोगों को लागू कर रहे है. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने बताया कि आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल पश्चिमी दिल्ली का सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है और इसका निर्माण कार्य बड़ी तेजी से किया जा रहा है. कुछ माह में जल्द ही इसको जनता की सेवा के लिए सुपर्द कर दिया जाएगा.