उत्तरी दिल्ली के महापौर ने कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु नागरिकों को बांटे मास्क

नई दिल्ली, उत्तरी दिल्ली के महापौर अवतार सिंह नें आज कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु कश्मीरी गेट स्थित हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं को मास्क बांटे व मंदिर परिसर में संक्रमण रोधी दवा सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिडकाव किया।



इस के साथ ही महापौर ने निगम मुख्यालय डॉ एसपीएम सिविक सेंटर के नजदीक कमला मार्किट थाने की रेड़ लाईट पर भी नागरिकों को मास्क बांटे और कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया।



इस अवसर पर उपमहापौर योगेश वर्मा, स्थायी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश, नेता सदन तिलक राज कटारिया, स्थायी समिति सदस्य, वीणा विरमानी, पार्षद जयेंद्र डबास व निगम अधिकारी उपस्थित थे।


इस अवसर पर महापौर ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम अपने अधिकार क्षेत्र में नागरिकों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।


महापौर ने कहा कि हम सब थोडी सी सावधानी से ही कोरोना वायरस जैसी वैश्विक स्वास्थ्य आपदा को फैलने से रोक सकते है, जिस के लिए हम सब को कुछ छोटी-छोटी सावधानियां बरतने की जरूरत है जैसे की- अपने हाथ साबुन और पानी या अल्कोहल युक्त हैंड रब से साफ करें, खांसते या छींकते वक्त अपनी नाक और मुंह को टिश्यू या मुड़ी हुई कोहनी से ढकें, जिन्हें सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हों, वे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।


उन्होंने दिल्ली के नागरिकों से भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों का पालन करने की भी अपील की।