कोरोना वायरस जनजागरूकता कहीं ज्यादा कारगर उपाय है

दुनिया भर में कोरोना वायरस के कहर से लोग आशंकित हैं। देश के कई हिस्सों में शिक्षण संस्थान, मॉल, सिनेमाघर आदि बंद कर दिए गए हैं



फिर भी, लोगों के संक्रमित होने की खबरें लगातार आ रही हैं। अब यह बहस बेमानी है कि इस महामारी की शुरुआत कहां से हुई? इससे ज्यादा इसके बचाव को लेकर हमें चर्चा करनी चाहिए।


इसके लिए जनजागरूकता कहीं ज्यादा कारगर उपाय है। हालांकि कुछ प्रभावशाली व्यक्तित्व और राजनेताओं की बयानबाजी स्थिति बिगाड़ रही है। कोई शाकाहारी बनने की सलाह दे रहा है, तो कोई गो-मूत्र पीने की वकालत कर रहा है।


ऐसी अनर्गल बातों पर हमें ध्यान नहीं देना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहा है। हमें भी सरकार का सहयोग करना चाहिए, न कि अफवाह या भ्रम फैलाकर दूसरे लोगों को भ्रमित करना चाहिए।


याद रखिए, हमारी छोटी सी गलती एक बड़ी आबादी को जोखिम में डाल सकती है। इसे हम जितनी जल्दी समझ लें, वह बेहतर है।