दिल्ली ग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन की प्रधानमंत्री से अपील

दिल्ली ग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश कुमार गुप्ता व महामंत्री सुरेन्द्र कुमार गर्ग ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि



                                                       अध्यक्ष नरेश कुमार गुप्ता


 


कोरोना महामारी के चलते पूरा देश एक विकट स्थिति में आ गया है । चारों तरफ भय का वातावरण है ।


फिर भी अनाज व्यापारी अपनी जान की परवाह न करते हुऐ अपना सामाजिक दायित्व समझकर सरकार के आदेशानुसार आवश्यक वस्तुओं की सुगम आपूर्ति बनाए रखकर राष्ट्र की सेवा कर रहा है ।


एसोसियेशन  के महामंत्री सुरेंद्र कुमार गर्ग ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से अपील की है कि दिल्ली के अनाज व्यापारी उत्पादित राज्यों से खाद्यान्न मंगवा कर दिल्ली व एनसीआर की आवश्यकता पूर्ति के पश्चात देश के खपत वाले राज्यों को भी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाते हैं ।


इसलिए दिल्ली में आने वाले खाद्यान्न वाहनों को निर्बाध आने दिया जाए । उन्होंने अन्य राज्यों के अनाज व्यापारियों से भी अपील की कि पहले की भांति खाद्यान्नों की सप्लाई बनाए रखें, कहीं भी आवश्यक वस्तुओं की कमी महसूस न हो  ।


श्री गर्ग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री व तीनों निगमों के महापौर एवं निगमायुक्तों से भी अनुरोध किया है कि दिल्लीवासियों की सेवा में लगे अनाज व्यापारियों एवं उनके स्टाफ तथा मजदूरों के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं कोरोना से बचाव के लिए अनाज मार्केटों व अनाज गोदामों के क्षैत्र में प्रतिदिन विशेष रुप से सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जानी चाहिए ।


एसोसिएशन के प्रधान श्री नरेश कुमार गुप्ता ने  अनाज व्यापारियों से भी अनुरोध किया कि वे दिल्ली तथा एनसीआर में खाने की वस्तुओं की कमी ना आने दे और आवश्यक वस्तुओं की सुगम आपूर्ति बनाए रखें ।