नई दिल्ली,दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने सोमवार को रोहिणी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के रूप पर्चा दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पूर्व श्री गुप्ता का काफिला रोहिणी के सेक्टर नौ स्थित विनोबा कुंज अपार्टमेंट से जुलूस की शक्ल में निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंचा। वह वर्तमान में भी रोहिणी सीट से ही भाजपा विधायक हैं। श्री गुप्ता ने इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का भरोसा जताते हुए कहा है कि दिल्ली की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अटूट विश्वास है। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा का नारा “केंद्र और राज्य में एक सरकार दिल्ली का विकास तेज रफ्तार।” श्री गुप्ता ने कंझावला स्थित एसडीएम कार्यालय जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले श्री गुप्ता ने हवन-पूजन किया और प्रभु से जीत का आशीर्वाद मांगा। निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में पर्चा दाखिल करने के समय उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद हंसराज ‘हंस’ के अलावा पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
विजेंद्र गुप्ता ने रोहिणी से विस चुनाव का नामांकन दाखिल किया