रोहिणी में हैल्थ कैंप में निःशुल्क सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की जांच

नई दिल्ली, लायंस क्लब दिल्ली और आम आदमी पार्टी के रोहिणी विधानसभा के संगठन मंत्री राजेश नामा   बन्सीवाला ने अपने कार्यालय पर निःशुल्क नेत्र, शुगर, ब्लडप्रेशर व मोतियाबिंद आदि की जांच करवाई। इस आयोजन में विभिन्न विभागों के एस्पेर्ट्स मौजूद रहे और लगभग 500 लोगों ने निःशुल्क विभिन्न जांचों का लाभ लिया।



इस मौके पर राजेश नामा बन्सीवाला ने बताया कि मैं पिछले कई वर्षों से इस तरह के सामाजिक कार्यों का आयोजन करता रहा हूं, यह कार्य राजनीति में आने से पहले भी करता रहा और आगे भी करूँगा, आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता के साथ बिना भेदभाव कार्य करती है। हेल्थ कैंप का लाभ सभी वर्गों के लोग लेते हैं। रोहिणी विधानसभा में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर नीचे तबके के लोग रहते हैं जो अपने स्वास्थ्य को लेकर गंभीर नही रहते हैं वो सिर्फ देहाड़ी की मजदूरी और काम पर ही ध्यान देते हैं ऐसे में यह हमारी जिम्मेदारी है कि उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाये। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल सदैव गरीबों और पिछड़ों के लिए कोई न कोई योजनायें लाते हैं जिनके माध्यम से उनकी मदद की जा सके।