नई दिल्ली,देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण व लड़खड़ाते पर्यावरण संतुलन को गम्भीरता से लेते हुए
उतर पश्चिमी दिल्ली से लोक सभा सांसद पद्मश्री हंसराज हंस की प्रेरणा से समर्थ युवा भारत(पंजी) ने भारत माता की रक्षा करते हुए शहीद हुए देश के वीर जवानो के नाम से 11 पार्को में पौधरोपण किया गया जिसमे सांसद का सन्देश पढ़ कर सुनाया गया आज से 1500 वर्ष पुराने इतिहास के अनुसार पेड़ो का मनुष्य के जीवन से हमेशा वैज्ञानिक सम्बन्ध रहा है। ज्ञात रहे पहले समय मे जिसको जिस प्रकार की बीमारी होती थी उससे उसी बीमारी से सम्बंधित पेड़ लगवाकर वृक्ष दान भी करवाया जाता था उदाहरणतः श्वांस के रोगी से पीपल, शुगर के रोगी से जामुन, चर्मरोग से पीड़ित रोगी से नीम, दिल की बीमारी से ग्रस्त रोगी से अर्जुन व स्वस्थ शरीर के लिए कदम के पेड़ लगवाकर दान वृक्ष दान कराया जाता था। लेकिन आज के दौर में यह परंपरा विलुप्त होती नजर आ रही है।
उत्तरी विभाग संघचालक(R.S.S) देवेंद्र जी ने कहा मानव जीवन बहुमूल्य है इसे शुद्ध वायु व स्वच्छ पर्यावरण मुहैया कराना हम सब का कर्तव्य है विध्या भारती प्रांत प्रचारक(R.S.S) सुखदेव जी ने कहा वृक्ष के बिना मानव जीवन सुरक्षित नहीं है संयोजक उत्तरी विभाग(स्वदेशी जागरण मंच) सत्यवान जी सीनियर सिटीजन के अध्य्क्ष सीता राम शर्मा सह-संयोजक(स्वदेशी जागरण मंच) संदीप कालिया बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ दिल्ली सह-संयोजक परवीन गुप्ता ने भी अपने विचार प्रकट किये दिल्ली सर्च से बातचीत करते हुए समर्थ युवा भारत के सदस्यों ने बताया रोहिणी सेक्टर-5 में पॉकेट ए-2 के नजदीक व बी-5 व बी-7 ब्लॉक के बीच में पौधारोपण किया गया। इसके अलावा रोहिणी सेक्टर-6 के भगवान परशुराम पार्क, माधव पार्क, अवंतिका, सेक्टर-9 स्थित न्यू सरस्वती कुंज, सरदार कॉलोनी, बी एस एग्रीकल्चर सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेड़ागढ़ी, सेक्टर-22 स्थित पार्क के अलावा मंगोलपुरी में पौधारोपण किया गया। ये पौधे पांच विधानसभा क्षेत्रों में लगाए गए सुखदेव जी ने कहा सांसद हंसराज हंस की योजना पूरे उत्तर-पश्चिमी लोकसभा क्षेत्र के पार्को, स्कूलों व कॉलेजों में शहीदों के नाम पर पौधे लगाने की है। इससे शहीद जवानों को याद करने के साथ-साथ प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी।