निरंकारी रक्तदान शिविर में 232 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान


कैथल, करनाल रोड़ स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में साप्ताहिक सतसंग के साथ साथ बाबा गुरूबचन सिंह की याद में माता सुदिक्षा सविन्द्र हरदेव सिंह के आशीर्वाद से एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसे जिला रैडक्रास सोसाइटी व स्थानीय सिविल हस्पताल से आई टीम सुन्दर ढंग से सम्पन्न करवाया। इस शिविर में लगभग 232 यूनिट रक्त इकट्ठा हुआ। इस रक्तदान शिविर में चीका, पूंडरी, धर्मपुरा, सीवन, कैथल, टीक, क्योड़क, दिवाल, चंदाना, बाता आदि गांव के नौजवान बहनों-भाईयों ने रक्तदान करके सतगुरू का आशीर्वाद प्राप्त किया। आज के रक्तदान शिविर का उद्घाटन जोनल इंचार्ज सतीश हंस, जोन नंबर 7 करनाल ने अपने कर कमलों से किया। इस अवसर पर मुख्य स्टेज से श्रद्वालुओं को संबोधित करते हुए जोनल इंचार्ज सतीश हंस ने कहा कि आज रक्त की आवश्यकता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और संत निरंकारी चैरिटेबल ट्रस्ट इस दिशा में योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में सतगुरू माता सुदीक्षा जी के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर लगाए जाते हैं जिसमें मिशन से जुड़े सेवादल, साध-संगत सदस्य एंव संसारी लोग भी बढ़-चढ़कर रक्तदान करने में भाग लेते है। आज की सत्संग का  संचालन प्रद्युम्र भल्ला ने किया। शिविर में की गई सभी व्यवस्थाएं क्षेत्रिय संचालक सुरेन्द्र और कैथल ब्रांच के संयोजक राजेंद्र जुनेजा के नेतृत्व में खूबसूरती से निभाई गई। आज के रक्तदान शिविर में लाभ सिंह मुखी क्योड़क, राकेश मुखी सीवन, धर्मपुरा के मुखी महात्मा हंसराज, चीका के मुखी राज बहनजी ने अपने अपने शाखाओं के सेवादल के साथ पहुंच पर सेवाएं निभाई। आज के रक्तदान शिविर में समाज सेवी अश्वनी, नीरज गर्ग रोटरी कल्ब पूर्व प्रधान कैथल, जसबीर तंवर राष्ट्रीय प्रवक्ता सर्वहीत पार्टी कैथल, समाज सेवी लाजपत राय सिंगला, श्याम माण्डी जिला अध्यक्ष लोकतन्त्र सुरक्षा मंच आदि गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।