नई दिल्ली, रोहिणी जिले के प्रेम नगर इलाके में एक मीट कारोबारी पर बदमाशों ने शनिवार रात अंधाधुधं फायरिंग की। मीट कारोबारी बाल-बाल बच गया। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता रहीस ने पुलिस को बताया कि उसका मीट का कारोबार है। शनिवार रात करीब 10.05 बजे वह अपनी बुलेट बाइक से दोस्त अकरम के साथ किसी काम से बंजारा बस्ती प्रेम नगर इलाके में आया था। उन्होंने बाइक सड़क पर किनारे खड़ी कर दी। जब वह घर जाने के लिए अकरम के साथ बाइक की तरफ बढ़ा तो अचानक उसके ही एक जानकार ने साथियों के साथ उसका रास्ता रोक लिया। आरोपित ने साथियों से कहा कि आज इसको जाने नहीं देना है। उनके हाथों में पिस्टल थी। जिन्होंने पीड़ित पर एक के बाद एक कई राउंड गोली चलाई। पीड़ित बचता हुआ अकरम के साथ बंजारा बस्ती की तरफ भागा। उसने किसी तरह से पीसीआर को मोबाइल फोन से सूचना दी। मौके पर पहंची पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज किए।
मीट कारोबारी पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग