नई दिल्ली, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन तिलक राज कटारिया ने अपने बयान में कहा है कि दिल्ली में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण के नियंत्रण के लिए अपने वार्ड में प्रत्येक इच्छुक परिवार को तुलसी की एक पौध, गमला तथा राष्ट्रीय अस्मिता के प्रतीक तिरंगा झंडा सहित वितरण योजना का शुभारम्भ चिल्ड्रेन पार्क, शालीमार बाग में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू के कर-कमलों द्वारा आरडब्ल्यूए, स्थानीय नागरिकों और बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमियों की उपस्थिति में किया गया।
श्याम जाजू ने अपने संक्षिप्त भाषण में उपस्थित जनों को आह्वान करते हुए कहा कि मानव जाति पर पर्यावरण प्रदूषण एक ऐसा खतरा बनकर मंडरा रहा है जिसे यदि नियंत्रित नहीं किया गया तो यह मानवता के अस्तित्व पर ही प्रश्नचिन्ह लगा देगा। अतः हमें युद्ध स्तर पर पर्यावरण की शुद्धता के लिए प्रयत्न करना है। कटारिया ने कहा कि उनके वार्ड में 10 हजार तुलसी का पौध व झण्डे वितरण की योजना का नागरिक उत्साह से स्वागत कर रहे हैं। इसके साथ यह भी प्रसन्नता का विषय है कि जनता स्वयं भी तुलसी व झण्डा वितरण में बढ़-चढ़कर भाग ले रही है।
निगम ने अपने अधिकार क्षेत्र में प्रत्येक इच्छुक गृहस्थ को तुलसी की पौध निःशुल्क जो कि नगर निगम उद्यान विभाग के कर्मचारी घरों पर ही पहुंचाने का संकल्प दिनांक 24-07-2019 को किया। निगम प्रस्ताव अनुपालन में सभी पार्षदों से संकल्प को मूर्त रूप देने के लिए यह आग्रह किया गया है कि वे अपने-अपने वार्ड में 04-08-2019 से 14-08-2019 की अवधि में तुलसी की अधिक से अधिक पौध इच्छुक परिवारों में वितरण करने के लिए प्रयास करें। कटारिया ने यह भी कहा कि बरसात का मौसम तुलसी पौध रोपण के लिए उत्तम समय है और इसी समय ही बहुत से जलजनित मौसमी रोग जैसे कि खांसी, जुकाम व बुखार आदि भी हो जाते हैं जिनके उपचार में तुलसी का प्रयोग रामबाण है। हमारे परिवारों में पीढ़ियों से तुलसी एक घरेलू दवाई के रूप में सफलतापूर्वक प्रयोग की जाती रही है।
मानव जाति पर पर्यावरण प्रदूषण खतरा बनकर मंडरा रहा है:श्याम जाजू