केशवपुरम जोन की उपायुक्त इरा सिंघल की अपील


 पीतमपुरा में मंडलीय शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान द्वारा स्वतंत्रता दिवस के समारोह में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला उत्तर पश्चिम के केशवपुरम जोन की उपायुक्त इरा सिंघल ने लोगों को संबोधित करते हुए देश निर्माण में सभी से योगदान करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सीमा पर सैनिक अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं ठीक उसी तरह की जिम्मेदारी भविष्य में शिक्षक बनने जा रहे विधार्थियों के कंधों पर भी है। उन्होंने यह आशा जताई कि डीएलएड,(डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) पाठ्यक्रम के सभी प्रशिक्षणार्थी देश निर्माण में अपना योगदान देंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह जरूरी नहीं कि देश के सैनिक ही देश को आगे लेकर जाएंगे । हम अपने देश को इतना आगे लेकर जाएं कि विश्व के अन्य लोग भी कहें कि उन्हें भारतवासी जैसा बनना है।
इरा सिंघल ने कहा कि संस्थान की ओर से आयोजित प्रदर्शनी को देखा। उसे डीएलएड पाठ्यक्रम के प्रशिक्षणार्थी अपने-अपने विधालयों में जाकर बच्चों को भी सिखाएंगे।