देश को प्लास्टिक के बैग से मुक्ति दिलाकर ही दम लेंगे : डॉ. शोभा विजेंद्र


नई दिल्ली,  सम्पूर्णा सामाजिक संस्था की एक और शाखा का उद्घाटन रोहिणी के सेक्टर-18 में डॉ. शोभा विजेंद्र द्वारा किया गया। इस दौरान डॉ. शोभा विजेंद्र ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सम्पूर्णा पिछले 5 वर्षों से ''मेरा बैग-मेरा सम्मान'' अभियान के माध्यम से दिल्ली के लोगों को प्लास्टिक से बने बैग का बहिष्कार करने और कपड़े से बने बैग का उपयोग करने के लिए जागरूक कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से कपड़े से बने बैग का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने के लिए आह्वान किया गया है। इसलिए सम्पूर्णा ने भी अपने अभियान ''मेरा बैग-मेरा सम्मान'' की गति और क्षेत्र दोनों बढ़ा दिए हैं। उन्होंने कहा कि अब सम्पूर्णा केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में इस अभियान के साथ आगे बढ़ेगी और देश को प्लास्टिक के बैग से मुक्त करके ही दम लेगी।



आज सम्पूर्णा द्वारा सेक्टर 18 में एक ओर नई शाखा का उद्घाटन करके इस यात्रा की शुरुआत कर दी गई है। इन शाखाओं के माध्यम से सम्पूर्णा एक ओर तो कपड़े के बैग बनाएगी और देश को प्लास्टिक के थैलों से मुक्ति दिलवाएगी तथा दूसरी ओर इन शाखाओं में महिलाओं को कपड़े के थैले बनाने का काम देकर उनको रोजगार मुहैया कराएगी जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। डॉ. शोभा विजेंद्र ने वहां उपस्थित सभी बहनों को आग्रह किया कि वे सभी अपने घरों से पुराने कपड़े या ऐसे कपड़े जिनका वह प्रयोग नहीं करेंगी, सम्पूर्णा में दान करें ताकि उनसे बैग बनाए जा सकें और सभी महिलाएं स्वयं भी अपने आस-पास के क्षेत्र में प्लास्टिक के बैग का बहिष्कार करने और कपड़े के बैग का प्रयोग करने के लिए जागरूक करें। इस अवसर पर सम्पूर्णा के सहयोग के लिए शशि जैन, आँचल दहिया, तन्वी ग्रोवर, नेहा अग्रवाल व रेखा भी मौजूद रही।