अनाधिकृत कॉलोनी विजय विहार में खत्म होगी पेयजल की समस्या:महेन्द्र गोयल


विजय विहार फ़ेस-1 के शुक्रबाजार रोड नियर फिरनी के पास 
रिठाला विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक महेन्द्र गोयल ने विजय विहार फ़ेस-1 व फ़ेस-2 में  पानी की बड़ी पाइप लाइन का शुभारंभ किया इस मौके पर नागरिको को सम्भोदित करते हुए कहा जब मैं वर्ष 2015 में इस क्षेत्र से विधायक बना तब समस्त विजय विहार में पानी का बड़े स्तर पर अभाव था मैंने हर गली गली में पानी की पाइप लाइन को डलवाई व मुख्य UGR से पानी की सप्लाई को डबल से ज्यादा किया परन्तु पिछले 2 वर्षों में विजय विहार क्षेत्र की आबादी एक दम बढ़ जाने से जो समस्या उत्पन्न हो गई थी यह लाइन उसके समाधान के लिये बिछाई जा रही है,इस कार्य के बाद विजय विहार में अगले 10 वर्षो तक पानी की समस्या नही होगी इस कार्य से प्रत्येक गर्मियों में होने वाली पानी की किल्लत से करीब 60 हज़ार की आबादी को निजात मिलेगी इस मौके पर पूर्व निगम पार्षद पुष्पा सुरेन्द्र सोलंकी,उमेश गुप्ता,फेयमुल इस्लाम,दुलीचंद,धर्मेंद्र गोयल,अविनाश तिवारी, राजेश झा,कालीचरण, लक्ष्मण सिंह,केदार नाथ मिश्र,ओम प्रकाश चौटाला,प्रमोद त्यागी,बबलू प्रधान,श्याम रॉय,प्रवेश आलम,बलदेव,रमादेवी,जाहिद खान,पप्पू जी,उमेश जायवाल,योगेश कुमार,नरेश कुमार,शिव कुमार,सचिन कुमार,केदार कुमार,डॉ. नरवाल,विनीत उपाध्याय,रहिस खान,रबिस खान,अजय कुमार,अनिल पंडित,किरण कुमारी व अन्य सैकड़ो स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।