संत निरंकारी मंडल चंडीगढ़ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन


निरंकारी सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से सन्त निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन सन्त निरंकारी सत्संग भवन सैक्टर 15 डी में किया गया। इस कैम्प में सैक्टर 15 की साधसंगत व सेवादल के स्वंयसेविकों के साथ सारे चंडीगढ़ की साधसंगत ने भरपुर योगदान दिया। इस शिविर में 400 श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया जिसमें 81 महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।



इस रक्तदान शिविर के साथ-साथ जीते-जी रक्तदान जाते-जाते अंगदान के तहत 102 श्रद्धालुओं ने अंग एवं रक्त दान देने के लिए फार्म भरे। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन श्री परमिंदर रॉय रिटायर आईपीएस हरियाणा और डा. आरआर शर्मा, प्रोफेसर और प्रमुख, औषधी विभाग, पीजीआई चंडीगढ़ ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है स्वस्थ लोगो का नैतिक फर्ज है कि बिना किसी स्वार्थ के मानव की भलाई करें, अगर हमारे रक्त से किसी की जान बच सकती है तो हमे गर्व होना चाहिए कि हमने नेक काम किया है। अब तो विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली हैं कि एक जने का दिया गया खून तीन जिंदगियां भी बचा सकता है। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमी नहीं आती और कोई भी स्वस्थ व्यक्ति हर तीसरे महीने रक्तदान कर सकता है जब से सन्त निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन की ओर से शिविर लग रहें हैं तब से पीजीआई में रक्त की कमी नहीं आई है 
संयोजक विनीत पाठक ने कहा सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज कहा करते थे रक्त नाडिय़ों में बहे नालियों में नहीं जब किसी परिवार के सदस्य को रक्त की आवश्यकता होती है और उन्हें समय पर रक्त नहीं मिल पाता तो उस परिवार की मानसिक स्थिति का आंकलन करते हुए रक्तदान करने की प्रेरणा दी इस मौके पर मुखी सोहन सिंह बांगा जी मुकेश शर्मा संदीप दीवाना पवन जी व अन्य शामिल हुए