कांग्रेस, आप ने दिल्ली में अवैध कॉलोनियों के नियमन के लिए कुछ नहीं किया : गोयल


नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस पर बृहस्पतिवार को यह कहते हुए निशाना साधा कि दोनों पार्टियों ने अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के मुद्दे पर लोगों को ''बेवकूफ” बनाया है। भाजपा नेता की अगुवाई वाले 'अनधिकृत कॉलोनी महासंघ' ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री एवं आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर अनधिकृत कॉलोनियों के नियमन पर लोगों को “भ्रमित” करने का भी आरोप लगाया। गोयल के अलावा लोकसभा सांसद हंस राज हंस और परवेश साहिब सिंह वर्मा भी इस विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थे। उन्होंने कहा, “दिल्ली में 1,797 अनधिकृत कॉलोनियां हैं और सात लाख लोग उनमें रह रहे हैं। कांग्रेस 15 साल तक सत्ता में रही जबकि आप पांच साल तक। उन्होंने अवैध कॉलोनियों के नियमन के लिए कुछ नहीं किया।'' गोयल ने कहा कि जब केंद्र ने अवैध कॉलोनियों के नियमन के लिए मापदंडों की अनुशंसा करने के लिए उपराज्यपाल की अध्यक्षता में एक समिति गठित की और यह समिति एक रिपोर्ट के साथ सामने आई तब केजरीवाल को महसूस हुआ कि वह लोगों को “बेवकूफ” बना सकते हैं और केंद्र सरकार के काम का श्रेय ले सकते हैं। भाजपा की दिल्ली इकाई के पूर्व प्रमुख ने कहा कि यह केजरीवाल के ''झूठ” की वजह है कि 'आप' ने केवल एक बार चुनाव जीता है और उसके बाद कोई चुनाव नहीं जीता। विरोध प्रदर्शन में 'हमारा सीएम कैसा हो, विजय गोयल जैसा हो' नारे लगाए गए। हंस ने दिल्लीवासियों को “धोखा देने” और ऐसी कॉलोनियों के नियमन के लिए ठोस कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया है। इससे पहले इस हफ्ते की शुरुआत में केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली सरकार पर इन कॉलोनियों के नियमन का श्रेय लेने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। हालांकि केजरीवाल ने कहा था कि केंद्र श्रेय ले सकता है, आप सरकार बस नियमन चाहती है ताकि लोगों को उनके अधिकार मिल सके।