अवैध निर्माण पर एसएचओ समेत आठ का तबादला


नई दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी जिले के महेंद्रू एंक्लेव में धड़ल्ले से अवैध निर्माण होने
पर पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने मॉडल टाउन थाने के थानाध्यक्ष (एसएओ) कन्हैया प्रसाद समेत
आठ पुलिसकर्मियों का तबादला पहली बटालियन में कर दिया है। उनका काम अब तिहाड़ व दिल्ली की
अन्य जेलों में बंद कैदियों को जेलों से अदालत लाने व ले जाने का होगा। इंस्पेक्टर कन्हैया प्रसाद ने
करीब नौ माह पूर्व ही थाने में एसएचओ की जिम्मेदारी संभाली थी।
मॉडल टाउन सब डिवीजन के एसीपी अजय कुमार (दानिप्स) व मॉडल टाउन थाने के एसएचओ कन्हैया
प्रसाद के बीच कई महीने से विवाद चल रहा था। एसीपी ने इलाके में अवैध निर्माण की रिपोर्ट बनाकर
डीसीपी विजयंता आर्या को सौंप दी थी। डीसीपी के जरिये उक्त रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय पहुंची, जिसके
बाद आयुक्त ने कार्रवाई की। एसएचओ के साथ जिन सात पुलिसकर्मियों का पहली बटालियन में
तबादला किया उनके नाम एसआइ तेज सिंह, एएसआइ अश्विनी, हवलदार हरमेश, नरेंद्र, सिपाही नीतू
कुमार, मनिदर सिंह व पृथ्वी हैं। इनमें से कुछ पुलिसकर्मियों को पहले लाइन हाजिर भी किया गया था।
ये सभी महेंद्रू एंक्लेव सब डिवीजन में तैनात थे। अनधिकृत कॉलोनी महेंद्रू एंक्लेव में काफी प्लाट खाली
पड़े हैं। कई जगहों पर अवैध निर्माण हो रहा है। आरोप है कि इस डिवीजन में तैनात पुलिसकर्मी उस
इलाके से मोटी कमाई कर रहे थे। दिल्ली के अन्य अनधिकृत कॉलोनियों में भी पुलिस का अमूमन यही
हाल है। उत्तर-पश्चिमी जिले में लगातार पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आ रही है। इससे पहले
मुखर्जी नगर थाना पुलिस द्वारा ग्रामीण सेवा चालक की पिटाई के मामले में भी दिल्ली पुलिस की
किरकिरी हुई थी। उक्त मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू
कर दी गई है। वहीं, 10 पुलिसकर्मियों का पहली बटालियन में तबादला कर दिया गया है।