नई दिल्ली, अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा 56वें अग्रवाल युवक-
युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन पश्चिमी दिल्ली तिलक नगर में 28 जुलाई को किया जाएगा।
नैफेड के निदेशक अशोक ठाकुर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे और उत्तरी दिल्ली नगर निगम की पूर्व
महापौर प्रीति अग्रवाल अध्यक्षता करेंगी। अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष
राजेश ऐरन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस परिचय सम्मेलन में अभी तक 275 युवक-युवतियों
का पंजीयन किया जा चुका है, जिसमें हरियाणा के गुरुग्राम, सोनीपत, रोहतक व उत्तरप्रदेश के मथुरा,
आगरा, नोएडा के साथ-साथ महाराष्ट्र के पुणे व मुंबई, ग्वालियर, जयपुर और हैदराबाद के अनेकों
इंजिनियर व डॉक्टर युवक-युवतियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय
सम्मेलन द्वारा इससे पहले ऐसे 55 परिचय सम्मेलन देश के विभिन्न शहरों में आयोजित किये जा चुके
हैं, जिनके माध्यम से अब तक हजारों परिवार अपने विवाह योग्य युवक-युवतियों का रिश्ता कर चुके हैं।
56वें अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन का होगा आयोजन