उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने खुले में शौच से रोकने के लिए चलाया जागरूकता अभियान


नई दिल्ली, 15 जून उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अपने अधिकार क्षेत्र में खुले में शौच से रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। निगम द्वारा खुले में शौच संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां पोस्टर व बैनर के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के द्वारा लोगों को खुले में शौच के कारण होने वाली गंभीर बीमारियों और उस से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी जागरूक किया गया। निगम के सभी वार्डों में वार्ड स्तरीय अधिकारी तैनात किए गए हैं और ये अधिकारी विभिन्न वार्डों में शौचालय की अतिरिक्त जरूरत आदि का भी जायजा ले रहे हैं।