उत्तरप्रदेश पुलिसकर्मियों का कारनामा


3760 करोड़ की ऑनलाइन ठगी के आरोपी अनुभव मित्तल और उसकी पत्नी आयुषी के साथ पार्टी करने के आरोप में उत्तरप्रदेश के छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। अनुभव सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट एब्लेज इंफो सॉल्यूशंस का मालिक है। 3 जून को दोनों आरोपियों को लखनऊ जेल से पेशी के लिए फरीदाबाद लाया गया था। इसके बाद पुलिसकर्मी दोनों को लखनऊ लेने जाने की बजाय उनके दोस्तों के पास नोएडा ले गए।


इसी दौरान मित्तल की ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति ने उन्हें देख लिया और पार्टी करते वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद उत्तरप्रदेश पुलिस हरकत में आई। शिकायत मिलने पर डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। पुलिस ने माना है कि पेशी के बाद पुलिसकर्मियों और आरोपी मित्तल दंपती को ट्रेन से लखनऊ लौटना था, लेकिन लग्जरी कार से नोएडा पहुंच गए।


आरोपी ने दोस्त के साथ पार्टी की, पत्नी ब्यूटी पॉर्लर पहुंच गई


पुलिसकर्मी पेशी के बाद अनुभव और आयुषी को कार से लेकर नोएडा सेक्टर-121 स्थित क्लियो काउंटी सोसायटी में एक दोस्त के घर पहुंचे। दोस्त अनुभव को एक क्लब में खाना खिलाने ले गया, जबकि उसकी पत्नी ब्यूटी पॉर्लर में महिला पुलिसकर्मियों के साथ मेकअप कराने पहुंच गई।


मामला बिगड़ा तो हाथ जोड़ माफी मांगने लगा अनुभव
क्लब के बाहर काफी लोग जमा हो गए। हंगामा के बाद वह लोगों से माफी मांगने लगा। पुलिस इन्हें नोएडा के फेज 3 के थाने ले गई। यहां से फिर सभी को लखनऊ भेजा गया। ऐसा कहा जाता है कि मित्तल दंपती ने पोंजी स्कीम के तहत 7 लाख लोगों से 3760 करोड़ की ऑनलाइन ठगी की थी।