"शाम्भवी फ्रैंडली हैल्थकेयर गैट टू गैदर"


इस बार शाम्भवी, एक आशा एक विश्वास द्वारा, दिनांक 31मई 2019 को मैक्स हॉस्पिटल, सुभाष प्लेस के सहयोग से फ्रैंडली हैल्थकेयर सैशन आयोजित किया गया। जिसमें शाम्भवी की लगभग 90 सदस्यों ने भाग लिया।


सैशन के पहले भाग में डा. तृप्ति रहेजा, वरिष्ठ परामर्शदात्री प्रसूति विभाग (गायनाकोलिजी) ने सर्विकल कैंसर, प्री मैनोपॉज, पोस्ट मैनोपॉज, 40+ उम्र की महिलाओं को होने वाली बीमारियों से सम्बंधित जानकारियां दीं। सभी के प्रश्नों के
संतोषजनक उत्तर दिए। हास्पिटल द्वारा एक सर्वे फॉर्म भी भरवाया गया जिसमें महिलाओं से संबंधित कुछ सामान्य प्रश्न पूछे गए।


सैशन के दूसरे भाग को डा. दीक्षा दीक्षित तथा डा. हिना वरिष्ठ परामर्शदाता एनेस्थीसिया, सौंदर्य चिकित्सा ने 40 वर्ष की उम्र के बाद महिलाएं कैसे स्वयं को सजाएं-संवारे , स्वस्थ कैसे रहें, कौन सी कॉस्मेटिक सर्जरी किस तरह की स्किन के लिए होती हैं, झुर्रियों से कैसे निज़ात पाएं, ये सभी जानकारी दी। जो शाम्भवी सदस्यों के लिए बहुत लाभदायक थी।
सैशन के बाद शुगर, ब्लड प्रैशर तथा आई टैस्ट करवाए गये।
फिर हॉस्पिटल की ओर से सैशन के बाद मनोरंजन के लिए एक राउंड तम्बोला का खिलवाया गया जहां निधि, आशा, स्वाति, अनिता, मंजू ने इनाम जीते ।
शाम्भवी कार्यकारिणी की ओर से अध्यक्ष माधवी गुप्ता, महासचिव मिनाक्षी गोयल, कोषाध्यक्ष इन्दु तोमर, उपाध्यक्ष पूनम गुप्ता, सचिव सुरेखा महाजन, सचिव सुनीता बजोरिया, सहसचिव मिनाक्षी पाहवा, सहसचिव अनीता अग्रवाल द्वारा डॉ तृप्ति रहेजा, डॉ दीक्षा दीक्षित तथा डॉ हिना को सम्मान स्वरूप सरोपा भेंट किया गया।


अंत में इन्दु तोमर जी ने इस हैल्थ सैशन के बारे में शाम्भवी की सोच के बारे में बताया कि शाम्भवी द्वारा महिलाओं के लिए उपयोगी प्रत्येक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया जाएगा - मनोरंजन, धार्मिक, मानसिक, फैशन, खेल-कूद, स्वास्थ्य आदि। शाम्भवी का अगला मनोरंजन उत्सव 4 जुलाई 2019 को रहेगा।