रोहिणी जिले के कारोबारी को अगवा कर लूटा


नई दिल्ली, 30 जून रोहिणी जिले के कंझावला इलाके में बदमाशों ने शनिवार देररात एक कारोबारी को अगवा कर उसकी कार और लाखों रुपये लूट लिया। पीड़ित को कार से बाहर निकालकर उसके हाथ-पैर गमछे से बांध दिए और मौके से फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार बदमाशों ने छह हजार रुपये और मोबाइल फोन छीन लिया। कार में डेढ़ लाख रुपया और अन्य जरूरी सामान भी है। पीड़ित ने पुलिस को बदमाशों का हुलिया बताया है। उसी आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित सुधीर (32) परिवार के साथ टटेसर गांव में रहता है। खरखौदा स्थित कवाली गांव में सुधीर की बैटरी बनाने की फैक्टरी है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि देररात वह कवाली गांव से अपनी स्विफ्ट कार लेकर घर के लिए चला। रास्ते में कुतुबगढ़ के पास आइसक्रीम लेने के लिए रुका। तभी पीछे से चार युवकों ने उसे दबोच लिया और जबरन कार की पीछे वाली सीट में बैठा दिया। उसके बाद एक बदमाश कार चलाने लगा। तीन उसके साथ पीछे बैठे रहे। बदमाशों ने चलती कार में उससे मोबाइल फोन और जेब से छह हजार रुपये निकाल लिए। हरियाणा ले जाकर एक नहर के पास उतारकर उसके हाथ-पैर गमछे से बांधकर फरार गए। रोहिणी जिले के डीसीपी एसडी मिश्रा के अनुसार पुलिस ने पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर लिया है।