राजधानी दिल्ली की कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग


नई दिल्ली, 15 जून दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी, मानवाधिकार विभाग के चीफ मिडिया कोऑर्डिनेटर ने आज दिल्ली के उप राज्यपाल तथा देश के ग्रह मंत्री से दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए दिल्ली के लिए तुरंत कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की। देश की राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग करते हुए अशोक शर्मा ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में पांच मर्डर हो चुके हैं जिसकी वजह से दिल्लीवासियों में भय का माहौल है। दिल्ली में जहां एक तरफ विभिन्न तरह के अपराधों में बढ़ोतरी हुई है जिसमें शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ रही चेन स्नेचिंग, बाईक चोरियां तथा साइबर क्राइम इत्यादि आपराधिक घटनाओं से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। जब महिलाओं से उनके घर के बाहर ही चेन स्नेचिंग की घटना को अपराधी अंजाम दे देते हैं तो बाहर कैसे कोई सुरक्षित हो सकता है।