नेता प्रतिपक्ष ने रोहिणी में डार्क स्पॉट्स समाप्त करने की चलाई मुहिम


नई दिल्ली, 15 जून दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र रोहिणी में पिछले कुछ दिनों से डार्क स्पॉट्स खत्म करने की मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने रोहिणी में इस मुहिम के अंतर्गत ऐसी 300 जगहों की पहचान की है जो महिलाओं की सुरक्षा व अन्य अपराधों की दर्ष्टि से अंधेरे के कारण असुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक उनके द्वारा इनमें से 100 डार्क स्पॉट्स पर एल.ई.डी लाइट्स लगवाकर जगमग कर दिया गया है। शेष बचे डार्क स्पॉट्स अगले कुछ दिनों में लाइट्स लगवाकर डार्क स्पॉट्स खत्म कर दिए जायेंगे।


श्री गुप्ता ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को याद दिलाया कि उन्होंने भी चुनाव पूर्व महिला सुरक्षा के लिए बड़े-बड़े वायदे किए थे जिनमें बसों में मर्शलों की तैनाती, डार्क स्पॉट समाप्त करना तथा लास्ट माइल कनेक्टिविटी शामिल हैं। जनता द्वारा दिए गए प्रचंड बहुमत के बावजूद केजरीवाल सरकार ने पिछले साढ़े 4 साल में एक भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा केजरीवाल सत्ता छोड़ें, हम करके दिखायेंगे। गुप्ता ने कहा कि अब अगले विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख आनन-फानन में महिला सुरक्षा के नाम पर सस्ती वाहवाही लूटने के लिए महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा की घोषणा कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल दिल्ली मेट्रो को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं तथा महिला सुरक्षा जैसे वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रहे हैं।


उन्होंने कहा कि मेट्रो मैन श्रीधरन जिन्होंने दिल्ली में मेट्रो का सपना साकार किया उन्होंने भी केजरीवाल जी की महिलाओं को मुफ्त यात्रा की योजना को पूरी तरह से नकार दिया है और इसे दिल्ली मेट्रो के खिलाफ कदम बताया है। महिलाओं को मुफ्त यात्रा की तर्ज पर समाज के अन्य वर्ग जैसे छात्र, विकलांग, वरिष्ठ नागरिक जो महिलाओं से भी ज्यादा रियायत के हक़दार हैं भी मुफ्त मेट्रो-बसों में यात्रा की मांग उठाएंगे जिसको नकारना किसी के बस की बात नहीं होगी और यह बीमारी दिल्ली ही नहीं देश के दूसरे शहरों में भी फैलती चली जाएगी जिससे दिल्ली मेट्रो अक्षम और कंगाल हो जाएगी। गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल अपने कार्यकाल में दिल्लीवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करने में बुरी तरह विफल हैं इसलिए वे सत्ता का रास्ता छोड़ें। अब भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की सत्ता की ओर अग्रसर है। भारतीय जनता पार्टी दिखाएगी कि दिल्ली का सम्पूर्ण विकास कैसे होता है।