कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या


फरीदाबाद, 27 जून बेखौफ हथियारबंद बदमाशों ने गुरुवार सुबह करीब नौ बजे हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरी (38) को गोलियों से भून दिया। सनसनीखेज यह वारदात सेक्टर-9 स्थित पीएचसी जिम के बाहर हुई। जिम में वर्कआउट करने पहुंचे चौधरी अपनी फार्च्यूनर कार को पार्क कर रहे थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
बदमाशों ने फार्च्यूनर में ड्राइविंग सीट के दोनों तरफ करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग की और चौधरी को संभलने तक का मौका नहीं दिया। हत्यारे सफेद रंग की एसएक्स 4 गाड़ी से पहुंचे। विकास चौधरी अकेले थे। गोलियां उनकी गर्दन और छाती पर लगीं। कार के शीशों में चार गोलियां लगी हैं। हत्याकांड का पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया है। पुलिस ने सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
कांग्रेस नेता विकास चौधरी सेक्टर-11 में रहते थे। वह रोजाना सेक्टर-9 स्थित पीएचसी जिम जाते थे। गुरुवार सुबह 9:05 बजे वह फार्च्यूनर से पीएचसी जिम पहुंचे। कार को पार्क कर बाहर निकल ही रहे थे तो बदमाशों ने घेरकर गोलियां से भून दिया। पार्किंग में गोली चलने की आवाज सुनकर जिम में एक्सरसाइज कर रहे पृथला गांव के नवीन सिंह बाहर आए।
उन्होंने सेक्टर-9 के कुछ दुकानदारों के सहयोग से चौधरी को सर्वोदय अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने चौधरी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस जिम के बाहर लगे सीसीटीवी के फुटेज की मदद से हत्यारों की पहचान में जुट गई है। दिनदहाड़े हुए हत्याकांड से पुलिस अधिकारियों के चेहरों पर हवाइयां उड़ रही हैं। पुलिस ने हत्यारों को दबोचने के लिए कई टीमें बनाई हैं। सीसीटीवी फुटेज में दो हमलावर नजर आ रहे हैं।
एसीपी जयबीर राठी ने बताया है कि मौके से 12 कारतूस के खोखे मिले हैं। वारदात के तौर-तरीके से लग रहा है कि हत्या की साजिश काफी समय पहले से रची गई। इसके लिए रेकी भी की गई, क्योंकि विकास चौधरी के जिम आने और फिर कार से उतरने की बात हत्यारों को पहले से मालूम थी