गुडिया को श्रदांजलि देने के लिए स्वदेशी जागरण मंच रोहिणी ने निकाला कैंडल मार्च


देश की राजधानी दिल्ली से मात्र 110 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद के टप्पल इलाके में ढाई साल साल की बच्ची की नृशंस हत्या ने सभी देशवासियों को झकझोर कर रख दिया है। बच्ची की आत्मा शान्ति के लिए स्वदेशी जागरण मंच रोहिणी जिला उत्तरी विभाग दिल्ली द्वारा रोहिणी में कैंडल मार्च निकालकर बच्ची की आत्मा शान्ति के लिए प्रार्थना की और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की संदीप कालिया ने कहा कि छोटी बच्ची गुडिया (बदला हुआ नाम) जिस तरह से 30 मई को घर के बाहर खेलते समय लापता हो गई थी और बाद में 2 जून को दरिंदगी का शिकार हुआ बच्ची का क्षत-विक्षत शव कूड़े के ढेर से बरामद हुआ था, अब इस हैवानियत भरे मामले पर देश के सभी वर्गों के लोगों में बहुत गुस्सा देखा जा रहा है। जिसे लोग अब सड़क पर विरोध प्रदर्शन करके व सोशल मीडिया पर मुहिम चला कर व्यक्त कर रहे हैं। हालांकि पुलिस ने बच्ची के पडिता की शिकायत पर इस मामले में जाहिद और असलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन लोगों में फिर भी जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हैं। लोग यह सोचकर हैरान व परेशान है कि दरिंदों ने किस हैवानियत से एक ढाई साल की अबोध बच्ची की पाशविक-बर्बर तरीके से हत्या की है वह इंसानियत को शर्मसार करने वाली बेहद निंदनीय घटना है।