केजरीवाल फेक न्यूज बनाने में एक्सपर्ट है-हंसराज हंस


नई दिल्ली उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्री हंसराज हंस और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने आज भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश कार्यालय पर आम आदमी पार्टी द्वारा झूठे निराधार आरोप लगाना की श्री हंस राज हंस ने मुस्लिम धर्म अपनाकर धर्म परिवर्तन किया है, इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुये संयुक्त प्रेस वार्ता की। इस प्रेस वार्ता में दिल्ली प्रदेश के महामंत्री श्री रविन्द्र गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री जय प्रकाश एवं मीडिया प्रमुख श्री अशोक गोयल देवराहा उपस्थित थे।

पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल पूरी तरह से बौखलाये हुये है, अपना मानिसक संतुलन खौ बैठे है। केजरीवाल अनर्गल झूठ का सहारा लेकर दिल्ली की जनता का ध्यान अपनी विफलताओं से भटकाने चाहते है। साढ़े चार वर्ष के दिल्ली सरकार के कार्यकाल में केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के विकास के लिए एक भी किये चुनावी वायदे को पूरा कर दिया होता तो उन्हें नाना प्रकार के नये झूठ बोलने की अवश्यकता नहीं पड़ती। झूठ बोलकर मुद्दो से ध्यान भटकाना आम आदमी पार्टी की चुनावी रणनीति बन चुकी है। केजरीवाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया और हमेशा दिल्ली के लोगों में नफरत बांटने की कोशिश की लेकिन ऐसा करके केजरीवाल ने अपना राजनैतिक कद और छोटा कर लिया है। हर दिन नया झूठ नया नाटक करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पूर्ण राज्य के मुद्दे को ठंडे बस्ते में डाल दिया। आम आदमी पार्टी द्वारा पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली के भाजपा प्रत्याशी श्री गौतम गम्भीर और रमेश बिधुड़ी पर झूठे आरोप लगाये गये। मीडिया में सस्ती लोकप्रियता बंटोरने के लिए केजरीवाल हर दिन कोई मुद्दा ढ़ढते है ताकि दिल्ली के लोगों को गुमराह किया जा सके लेकिन जब लोग उस पर ध्यान नहीं देते तो केजरीवाल नया शोध कर नया झूठ फिर जनता के बीच ले आते है।

श्री विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी का कहना कि श्री हंस राज हंस ने अपना धर्म परिवर्तन किया है बिल्कुल बकवास व निराधार आरोप है। श्री हंसराज हंस ने वाल्मिकी समाज में जन्म लिया है और वह आम आदमी पार्टी के आरोप से खुद को प्रताड़ित महसूस कर रहे है। श्री हंस राज हंस वाल्मिकी समाज के रत्न है उनको भारत सरकार ने पदम श्री दिया है। सादगी भरे व्यक्तित्व वाले श्री हंस राज हंस को जनता का अपार समर्थन और प्यार मिलता देखकर केजरीवाल डरे हुये जिसके कारण वो झूठ का सहारा लेकर घृणित प्रचार कर रहे है जिसकी दिल्ली भाजपा कड़े शब्दों में निन्दा करती है। हम दिल्ली के मुख्यमंत्री से यह मांग करते है कि वह हंस राज हंस पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के अपने शब्द वापिस लेते हुये इस झूठ के लिए दिल्ली के लोगों से मांफी मांगें।

उत्तर पश्चिमी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्री हंसराज हंस ने कहा कि केजरीवाल फेक न्यूज बनाने में एक्सपर्ट है और दुर्भाग्य से वह मीडिया की हेडलाईन भी बन जाती है। मैं कलाकार के रूप में पूरी दुनिया में पहचाना जाता हूँ। मेरी पहचान पर मुझे गर्व है। जिस धर्म और जाति में मैंनें जन्म लिया मुझे उस पर गर्व है। मैं वाल्मिकी समाज से आता हूँ। मुझे बहुत शर्म आती है कि भगवान वाल्मिकी मन्दिर से अपने चुनाव अभियान की शुरूआत करने वाले केजरीवाल ने वाल्मिकी समाज को वर्षों से ठगने का काम किया है। केजरीवाल ने जिसको अपना गुरू माना ऐसे अन्ना हजारे ने भी केजरीवाल को नाटकबाज कहकर सम्बोधित किया और इनसे सारे नाते तोड़ लिये। जो केजरीवाल अपने गुरू के सगे नहीं हुये वो दिल्ली की जनता के सगे क्या होगें। रामयण के रचयिता महर्षि वाल्मिकी के नाम पर केजरीवाल दिल्ली के वाल्मिकी समाज को गुमराह कर रहे है। केजरीवाल दलित विरोधी है क्योंकि वाल्मिकी समाज के उत्थान के लिए उन्होनें एक भी काम नहीं किया है। उत्तर पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के लोगों का प्यार मुझे मिलता देख कर केजरीवाल इतने डर गये कि झूठ बोल कर लोगों को भ्रमित कर रहे है। रोज नये झूठ बोलकर केजरीवाल दिल्ली के लोगों के बीच अपनी विश्वसनीयता खो चुके है।