केजरीवाल को मुस्लिम वोट खिसकने का डर


दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो चुके हैं. आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी ने इन चुनावों में पूरा जोर लगा दिया है, लेकिन नतीजों से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का एक नया बयान आया है. उन्होंने कहा कि आखिरी समय में मुस्लिम वोट कांग्रेस को शिफ्ट कर गया.
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में जब केजरीवाल से दिल्ली की सातों सीटों के नतीजों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि देखते हैं क्या होता है. वास्तव में, चुनाव के 48 घंटे पहले तक सातों सीट लग रहा था आम आदमी पार्टी को आएंगी. आखिरी समय में पूरा मुस्लिम वोट कांग्रेस की तरफ शिफ्ट हो गया. चुनाव से एक रात पहले. हम पता लगा रहे थे कि हुआ क्या है. पूरा का पूरा मुस्लिम वोट जो है वो कांग्रेस को शिफ्ट हो गया.



वहीं, दिल्ली कांग्रेस (Congress) की अध्यक्षा शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) ने भी सीएम केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया दी है।
दिल्ली के लोग उनके शासन मॉडल को पसंद नहीं करते- शीला न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में शीला दीक्षित ने कहा, 'पता नहीं वह क्या कहना चाह रहे हैं। जिस किसी को भी व्यक्ति वोट देना चाहता है, उसे वोट देने का अधिकार है। दिल्ली के लोगों ने उनके शासन मॉडल को ना तो समझा और ना ही पसंद किया।'



अरविंद केजरीवाल के इस बयान कुमार विश्वास ने कहा कि यानी इस बार EVM की जगह मुस्लिम... इससे पहले चुनावों में हार के बाद आम आदमी पार्टी ईवीएम का मुद्दा उठाती रही है. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने विधानसभा में बताया था कि कैसे ईवीएम हैक की जाती है.


यानि इस बार EVM की जगह “मुस्लिम” ? 😳😳 https://t.co/w3inthOY2w


— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 18, 2019