सर्वकष्ट हरने वाली देवी मां कालरात्रि की हुई पूजा अर्चना


नई दिल्ली, नवरात्र के सातवें दिन आदि शक्तिपीठ झंडेवाला देवी मंदिर, मे मां के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना व श्रंगार विधिवित किया गया। मां का यह स्वरूप अति भयावना है किंतु यह अपने उपासको को सदेव शुभ फल देने वाला है। दुष्ट, दानव, दैत्य, भूत, प्रेत इनका स्मरण मात्र से ही भयभीत होकर भाग जाता है।


आज मंदिर मे प्रात: कल से ही भरी भीड़ थी। प्रात: कल की आरती के बाद वेद पाठी विधारथियों ने सस्वर दुर्गासप्त्शती का पाठ कर वातावरण को संगीतमय बना दिया। नवरात्र मे मंदिर मे प्रतिदिन भरी भीड़ होती है। इतने अधिक दर्शनार्थियों के आने के कारण मंदिर परिसर की सफाई एक चुनौतीपूर्ण कार्य है किंतु स्वछता का पूरा ध्यान रखा जाता है। इस कार्य मे लगे सफाई कर्मियों का कार्य सराहनीय है। मंदिर मे चढ़ने वाले फूलो को सँभलना भी एक कठिन कार्य है, फिर भी फूल छटाई विभाग के सेवादारों के अथक प्रयत्न से फूलो की


छटाई कर उन्हे मंदिर मे लगी खाद बनाने की मशीन मे उपयोग किया जाता है। शेष बचे फूलो को मंदिर द्वारा संचालित गौशाला मे भी भेजा जाता है जहां उन से खाद तैयार की जाती है। आज मां के भक्त श्री कमल कपूर द्वारा दोपहर 12.00 से 3.00 बजे तक एवं दोपहर 3.00 बजे से 6.00 बजे तक रेमपी साज जी एंड पार्टी द्वारा मां का गुणगान किया गया। सांय आरती के बाद वेद विधालय के छात्रो द्वारा वेद मंत्रो का उच्चारण किया गया। कल अष्टमी होने के कारण अष्टमी जागरण का भव्य आयोजन किया जायेगा। जिसमे सुप्रसिद्ध गायक अर्जुन सूरी जी एवं ज्योति प्रकाश जी द्वारा मां का गुणगान किया जाएगा