समाज सेविका सोनिया गोयल की अपील


वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षित कर समाज कि मुख्य धारा से जोडना समाज कि मुख्य धारा से जोडना साथ ही हर वो कार्य करना चाहती हूँ " जिससे हर वंचित वर्ग के लोगों का उत्थान कर उनके चेहरे पर खुशी ला सकूँ "
सोनिया गोयल ने बनाया हुआ है "सरल book
bank " जहाँ कोई भी 9th to 12th किसी भी stream कि किताबे दे सकते है जिससे जरूरत मंद बच्चे भी पढ सके।स्कूल का नया session start होने जा रहा है पुरानी किताबें बेंचे नहीं बल्कि saral book bank को दे नेक कार्य में अपनी भागीदारी दीजिए ।
Contact number-9999732411


परिचय
सोनिया गोयल किसी एक कार्य क्षेत्र मे न बंध कर समाज. के उत्थान के लिए अलग-अलग क्षेत्रों मे कार्य करती है चाहे फिर वह जनता के आधार कार्ड बनवाना हो चाहे फिर डेगू मलेरिया से बचाव के लिए स्वयं अकेले खडे होकर fogging कराने ओर लोगों को जागरूक करने कि बात हो।नारी सशक्तिकरण का जीता जागता उदाहरण है- सोनिया गोयल सोनिया गोयल कि स्वयं कि शिक्षा कम्प्यूटर इंजीनियर है ओर वो पिछले कई सालों से वंचित वर्ग के बच्चों को समाज कि मुख्य धारा से जोडने का हर सम्भव प्रयास कर रही है।चाहे वह किसी बच्चे को 10th के बाद polytecnic कराने का निर्णय लेकर उसे polytechnic करा कर मुख्यधारा से जोडना हो या फिर सैकडों बच्चों का स्कूल में admission करा कर साथ ही उनके आधार कार्ड बनवाये कर उन्हें समाज कि मुख्य धारा से जोडना हो ।क ई. कूडे बिनने वाले बच्चों के हाथ मे कलम थमा दी सोनिया गोयल ने।बाल मजदूरी पर रोक लगाने के लिए क ई बच्चों के माता पिता को मानाया समझाया।सोनिया गोयल स्वयं न केवल रोजाना झुग्गी के बच्चों को न पढाती है बल्कि उन्हें रोज आगे बढने के लिए प्रेरित करती है वह बच्चों को समझाती है कि अमीर गरीब कुछ नहीं होता ओर केवल शिक्षा के बलबूते ही जीवन मे सब कुछ पाया जा सकता है समय-समय पर खेलकूद,आत्मसाक्शरता के गुर भी सिखाती है।उनका मनोबल बढाने के लिए हर छोटा बडा त्यौहार इन बच्चों के साथ मनाना सोनिया गोयल कि आदत मे शुमार है।सोनिया गोयल बताती है कि यदि इन मासूम वंचित बच्चों को सही गाइड लाइन मिले तो काफी बच्चे पढाई मे ओर काफी बच्चों मे अन्य हुनर जैसे चित्रकला न्रतय आदि का हुनर है ।मै जब बच्चों को शिक्षा के साथ नैतिक शिक्षा व अंग्रेजी के छोटे छोटे वाक्य बोलना सिखाती हू तो इनके सीखने कि उत्सुकता देखते हि बनती है।आज ये सभी बच्चे अनमोल दुआओ का खजाना देते है।बच्चे जब अच्छा करते है तो उनका मनोबल बढाने के लिए उन्हें metrowalk ले जाने से लेकर उन्हें उपहार देना नही भूलती सोनिया गोयल।