सड़कों पर बह रहा सीवर का पानी


नोएडा, सेक्टर 49 नोएडा के डी ब्लॉक की सड़कों पर बारौला गांव की नाली और सीवर का पानी बह रहा है। गंदगी और बदबू से लोगों का सांस लेना मुहाल हो गया है। बीमारी का भी खतरा बढ़ गया है। यह समस्या सालों से हैं, लेकिन समाधान नहीं हो रहा है।


दरअसल, यहां की सड़कें नीची और नालियां ऊपर हैं। इससे पानी अक्सर सड़कों पर भर जाता है। यह समस्या वर्षों से है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सेक्टर-49 के डी 45, 46, 73, 74 एक तरफ और दूसरी ओर डी-187, 186, 125, 126 के बीच की सड़क आज तक बनी ही नहीं। फाइलों में बनती भी होंगी फाइलों में ही मरम्मत, सरफेसिंग के बिल भी लगते होंगे। ऐसा कहीं देखने का नहीं मिलता है कि बहते हुए नालियों से एक फुट नीची सड़क हो। इस बाबत स्थानीय निवासियों ने कई बार नोएडा प्राधिकरण से शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान जस की तस है।