नई दिल्ली, पाकिस्तान की अल्पसंख्यक हिन्दू आबादी पर हो रहे अत्याचार तथा वहां युवतियों के अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन कराने के विरोध में गुरुवार को विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने यहां जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान सरकार से इसपर त्वरित कार्रवाई करने और भारत से इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की मांग की। इस धरना प्रदर्शन में पाकिस्तान से आए हिन्दू परिवारों के शरणार्थियों ने भी भाग लिया। प्रदर्शन के दौरान लोग हाथों में बैनर पोस्टर लिये हुए थे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। विहिप के दिल्ली प्रांत के मंत्री बचन सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में हिन्दू परिवारों के साथ हो रहे अत्याचार, उत्पीड़न, अपहरण की घटनायें बेहद शर्मनाक हैं। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को मामले का संज्ञान लेते हुए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक समय पाकिस्तान में 24 प्रतिशत हिन्दू थे लेकिन धीर-धीरे धर्म परिवर्तन के चलते यह संख्या घटकर महज 1.2 प्रतिशत रह गई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दवाब बनाए। इस अवसर पर निर्वाणी अनी अखाड़ा (खाकी) के महामंडलेश्वर एवं दिल्ली संत महामंडल के महामंत्री नवल किशोर दास ने कहा कि पाकिस्तान सरकार का पहला कर्तव्य है कि वहां के अल्पसंख्यकों को सुरक्षा प्रदान करे। उन्होंने कहा कि भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं जबकि पाकिस्तान में ऐसा क्यों नहीं है? आज वह लोग और एजेंसियां कहां हैं जो मानवधिकार ने नाम सड़क पर उतरकर हो-हल्ला करती हैं।
पाकिस्तान में हिन्दुओं के जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ विहिप ने किया प्रदर्शन