नई दिल्ली, साउथ एमसीडी के मध्य जोन ने दक्षिण और मध्य जोन की सीमा पर स्थित गोल चक्कर पर मथुरा रोड, हुमायूं मकबरा, नीला गुंबद और हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह के आसपास अतिक्रमण हटाने और संबंधित यातायात जाम समाप्त करने के लिए अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया। मध्य जोन के तीन विभागों-लाइसेंसिंग, स्वास्थ्य और पशु स्वास्थ्य ने दिल्ली पुलिस तथा यातायात पुलिस के साथ समंवित एक्शन करते हुए विशेष रूप से दरगाह की ओर जा रही सड़क पर से अतिक्रमण तथा यातायात जाम के लिए जिम्मेदार काफी अतिक्रमण हटा दिये। इनसे न केवल राहगीरों और निवासियों को दिक्कत हो रही थी अपितु सांप्रदायिक सद्भाव और मेलजोल के साथ रहने के इलाके की छवि भी खराब हो रही थी। इस दौरान 42 अस्थायी त्रिपाल और शैड नष्ट किये गये। कई रेहड़ियां, लोहे के बैंच, मेज, ग्रिल और बोर्ड तथा रेफिजरेटर और अलग-अलग तरह की छोटी वस्तुयें हटायी गयीं। बड़ी संख्या में लोहे के कांउटर और एनक्लोजर भी हटा दिये गये। इसके अलावा दो क्योस्क बंद करे गये और इनके संबंधित लोगों को इन्हें तत्काल बंद करने के नोटिस दिये गये हैं, ऐसा नहीं करने पर मध्य जोन एक दो दिन के भीतर आवश्यक कदम उठायेगा।
निगम ने हजरत निजामुद्दीन दरगाह के आसपास चलाया अतिक्रमण रोधी अभियान