नवज्योति इंडिया फाउंडेशन ने महिलाओं और बच्चों को प्रोत्साहन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।


नवज्योति इंडिया फाउंडेशन की ओर से सोमवार 1 अप्रैल को महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सेक्टर 22 रोहिणी में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें वरिष्ठ मुख्य अतिथि के रूप में पद्मभूषन महाशय धर्मपाल गुलाटी जी उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि के रूप में महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के चेयरमैन नन्द किशोर गर्ग और संजीव गोयल भी कार्यक्रम में शामिल रहे।कार्यक्रम की शुरुआत महाशय धर्मपाल गुलाटी एवममुख्य अतिथियों के करकमलों से दीप प्रज्वलित करके की गई,जिसमें चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष सन्दीप भारद्वाज ने भी भाग लिया।सभी अतिथियों का पगड़ी पहना कर संस्था की ओर से स्वागत किया गया।डॉ. द्वीवेदी ने बताया कि नवज्योति फॉउंडेशन की स्थापना 1988 में वर्तमान में पण्डिचेरिकी उपराज्यपाल किरण बेदी के द्वारा पुरानी दिल्ली के एक छोटे से कमरे से हुई थी,और तब से अभी तक संस्था के नामस्वरूप गरीब और बेसहारा महिलाओं और बच्चों के जीवन में नवज्योति जगाने का ही कार्य किया है।संस्था द्वारा हज़ारों नौजवानों को नशामुक्ति द्वारा समाज की मुख्य धारा मेंशामिल किया और उन्हें स्वावलम्बी बनाने का कार्य किया।
आज के कार्यक्रम समाज की सेवा में अग्रणी रहने वाली महिलाओं और बच्चों को प्रोत्साहन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।