लोकसभा चुनाव में व्यापारी नहीं करेंगे भाजपा को वोट : 'आप'


नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के घोषणा पत्र से दिल्ली के व्यापारियों में काफी रोष है। ''आप'' के नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार बृजेश गोयल ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में कोई व्यापारी भाजपा को वोट नहीं करने वाला। इसके लिए उन्होंने सीलिंग को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कहीं भी सीलिंग से जुड़े मुद्दे का जिक्र नहीं किया है।


बृजेश गोयल ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाजपा को सीलिंग, नोटबंदी, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी), विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) जैसे मुद्दों पर घेरने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि कहा कि पिछले पांच सालों में दिल्ली में सबसे ज्यादा मार व्यापारी वर्ग को पड़ी है। केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले से दिल्ली की लाखों फैक्टरियां बंद हो गई। गोयल ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से दिल्ली में लगभग 20 हजार दुकानों को सील किया गया। ये दुकानें फिर से कैसे खुलेंगी और आगे सीलिंग कैसे रुकेगी, इसका घोषणा पत्र में कहीं जिक्र नहीं है। इसको लेकर दिल्ली के व्यापारी नाराज और आक्रोशित हैं, जिस कारण इस लोकसभा चुनाव में कोई व्यापारी भाजपा को वोट नहीं करने वाला। ''आप'' उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि जीएसटी को बिना तैयारी के जल्दबाजी में लागू किया गया। इसके लागू होने के डेढ़ साल बाद भी रिवाइज रिटर्न, टैक्स रेट, ई-वे बिल जैसे मुद्दों पर दिल्ली के व्यापारी परेशान हैं। एफडीआई पर उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सरकार रिटेल एफडीआई ले आई तब भाजपा ने पुरजोर विरोध किया था। जबकि मौजूदा केंद्र सरकार ने पिछले दिनों ई-कॉमर्स के लिए दरवाजे खोल दिए और रिटेल एफडीआई को स्वीकृति दे दी। एफडीआई भारतीय व्यापारियों के लिए गले की हड्डी बना हुआ है।