नई दिल्ली कंक्रीट के जंगल में तब्दील होता रोहिणी जी हां रोहिणी क्षेत्र में यू तो कई समस्या है किन्तु अवैध निर्माण सबसे बड़ी समस्या बन कर सामने आ रहा है रोहिणी का कोई भी सेक्टर इस समस्या से अछूता नहीं है बीते कुछ समय से यह अवैध निर्माण आम लोगो को मुसीबत में डाल रहे है सड़के और गलिया धीरे धीरे सिकुड़ रही है यू तो पूरी दिल्ली प्रदूषण से जूझ रही है रोहिणी भी इससे अछूती नहीं है रोहिणी में कुछेक सेक्टरों को छोड़ कर हरियाली भी ख़त्म हो रही है और ऊपर से अवैध निर्माण होने से हवा के आने जाने पर भी रोक लगी है जिससे कई लोग गंभीर बिमारिओ की चपेट में आ चुके है कई स्वम सेवी संस्थाओ ने इस के खिलाफ समय समय पर आवाज उठाई उन्हें धमकिया दे कर या प्रलोभन दे कर उन आवाजों को दबा दिया गया ऐसे ही कुछ स्वम सेवी संस्थाओ ने दिल्ली सर्च से संपर्क किया और अपने समाचार पत्र के माध्यम से इन अवैध निर्माणों की आवाज सम्भन्दित विभागों तक पहुंचाने का अनुरोध किया क्योकि बिल्डर लॉबी की पहुंच बहुत ऊपर तक होती है धन बल के इस खेल में अधिकारियो के वारे न्यारे हो रहे है वैसे तो शिकायत करने की ऑन लाइन सेवा भी है किन्तु कार्यवाही के नाम पर खाना पूर्ति ही की जाती है