चांदनी चौक से भाजपा प्रत्याशी
डाॅ. हर्ष वर्धन ने अपना नामांकन दाखिल किया
चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी डाॅ. हर्ष वर्धन ने आज
अलीपुर के डी.सी. कार्यालय में नामांकन अधिकारी के सामने अपना नामांकन पत्र
प्रस्तुत करके अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय
मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी भी उपस्थित थे।
नामांकन पत्र दाखिल करने के पूर्व डाॅ. हर्ष वर्धन ने 19 पुष्पांजलि एन्क्लेव निकट
दीपाली चौक के अपने चुनाव कार्यालय में विधिवत यज्ञ करके हवन किया।
व वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ उन्होंने यज्ञ सम्पन्न कराकर अपने नामांकन के लिये
अपने समर्थकों सहित नामांकन स्थल के लिये प्रस्थान किया। उनके साथ जुलूस में
चल रहे केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी और मुख्तार अब्बास नकवी भी शामिल थे
रास्ते भर में उपस्थित जनता ने डाॅ. हर्ष वर्धन का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया।
उनके साथ भारी संख्या में महिलायें भी जलूस में शामिल थी
इस अवसर पर डाॅ. हर्ष वर्धन ने कहा कि उन्हें देश को नए भारत मे परिवर्तित
करना है। इसके लिए श्री नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना है। इसलिये
दिल्ली की जनता भाजपा के सातों प्रत्याशियों को रिकाॅर्ड मतों से विजयी बनाये
ताकि भारत को सर्व सुविधा सम्पन्न विकसित देश बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी जैसे विकासपुरुष के आगे भाजपा विरोधी दलों के
पास कोई भी टक्कर देने वाला प्रत्याशी नहीं है। भाजपा विरोधी दलों में इस बात
का भय व्याप्त है कि यदि श्री नरेंद्र मोदी दोबारा भारत के प्रधानमंत्री बने तो उन
सबको देश को लूटने के आरोप में जेल की हवा खानी पड़ेगी। इसलिए तमाम
विचित्र और बेमेल गठबंधन बनाकर वे दल चुनाव मैदान में उतर रहे है देश की
जनता अच्छी तरह जानती है कि देश का विकास श्री नरेंदर मोदी ही कर सकते हैं।
इस बार के चुनाव में मोदी जी के पक्ष में एक अंडर करंट है जो उन्हें 2014 से भी
अधिक बलशाली बनाकर भारत के प्रधानमंत्री की कुर्सी सौंपेगी।