बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी श्रद्धांजलि


नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को भारत के संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, बाबा साहेब अंबेडकर को शत-शत नमन। दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने लिखा, भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न, महान समाज सुधारक, प्रेरणापुंज डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। आइए ,आज संकल्प लेते हैं कि जिस गंभीरता और पवित्रता के साथ बाबा साहेब ने संविधान की रचना की, उसी पवित्रता के साथ उसे निभाने की कोशिश की जाए। उल्लेखनीय है कि भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव मुहू में हुआ था। अपने माता-पिता की चौदहवीं संतान के रूप में जन्में डॉ भीमराव अंबेडकर बचपन से प्रतिभाशाली थे। बाबा साहब का पार्थिव शरीर भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके विचार हमेशा समरसता का संदेश देती है। आज देश के नौजवानों को उनके बतलाये हुए मार्ग पर चलने की जरूरत है।