9 बाल साहित्यकारों का हुआ सम्मान


भोपाल: 'राजकुमार जैन राजन फाउंडेशन', आकोला(राजस्थान) के सौजन्य से "बाल कल्याण एवम बाल साहित्य केंद्र", भोपाल के वार्षिक आयोजन में हनुमानगढ़ (राजस्थान) के श्री दीनदयाल शर्मा को "डॉ राष्ट्रबन्धु स्मृति बाल साहित्य सम्मान-2019" एवम मथुरा के डॉ. दिनेश पाठक "शशि" को "डॉ. श्री प्रसाद स्मृति बाल साहित्य सम्मान-2019" से , उनकी समग्र बाल साहित्य सेवाओं के लिए 3 अप्रेल 2019 को भोपाल के' मानस भवन' में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह, शॉल एवम सम्मान राशि प्रत्येक रुपये 5 हजार मंचस्थ अतिथियों के करकमलों द्वारा भेंट की गई। अब तक फाउंडेशन के सौजन्य से श्री पंचशील जैन, डॉ उषा यादव, श्री गोविंद शर्मा, श्री घमण्डीलाल अग्रवाल, डॉ हुंदराज बलवाणी, डॉ अखिलेश श्रीवास्तव चमन आदि को समादृत किया जा चुका है।


इस अवसर पर श्री आर के पालीवाल, डॉ राघवेंद्र शर्मा, डॉ उमाशंकर नगायच एवम हरीश खंडेलवाल मंचस्थ अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे।


'बाल कल्याण एवम बाल साहित्य केंद्र', भोपाल द्वारा उत्कृष्ठ बाल साहित्य सृजन के लिए डॉ रमेश चन्द्र खरे(दमोह), करुणा श्री (जयपुर ), महेंद्र जैन (हिसार),इंजी. आशा शर्मा (बीकानेर), डॉ शील कौशिक (सिरसा), कांति शुक्ला (भोपाल) सहित गुजराती बाल साहित्यकार महेश स्पर्श (थासरा) को भी स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, शाल व प्रत्येक को एक हजार रुपये की नगद राशि के साथ समादृत किया गया।


इस अवसर पर बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ ही बाल साहित्य की कृतियों का लोकार्पण भी हुआ।स्वागत उद्बोधन आशा शर्मा नई ने दिया तो कार्यक्रम का कुशल संचालन शशि श्रीवास्तव न किया। संस्थान के निदेशक महेश सक्सेना ने आभार व्यक्त किया।


साहित्यकार राजकुमार जैन राजन द्वारा 5 वर्ष पूर्व संस्थान में इन सम्मानों की स्थापना की थी। जो इस संस्थान में दिए जाने वाले 5-5 हजार रुपये के शिरोमणि सम्मान हैं। बाल साहित्य की महत्ता प्रतिष्टित करने और बाल साहित्यकारों को प्रोत्साहन देने, हिन्दी भाषा की उन्नयन के लिए राजन द्वारा देश भर की कई संस्थाओं के आयोजनों में कई बाल साहित्य सम्मान प्रतिवर्ष प्रदान किये जातें हैं।


● सुचित्रा श्रीवास्तव,भोपाल