नई दिल्ली,पश्चिम विहार में दिल्ली डेवलपमेंट ऑथोरिटी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पश्चिम विहार में 26 मार्च से 28 मार्च तक तीन दिन का वार्षिक वॉली बॉल टूर्नामेंट का कार्यक्रम रखा गया जिसमें लड़के और लड़कियों का अलग -अलग मैच किये गए जिसमें पश्चिम दिल्ली की 12 टीमों ने हिस्सा लिया।खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन का कार्यक्रम बहुत ही व्यवस्थित ढंग से रखा गया।
वार्षिक वॉलीबॉल टूर्नामेंट का कार्यक्रम रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल एल.एस. सिंह ( सचिव)और श्रीमती सुधा शर्मा (मैनेजर) की देखरेख में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सन्दीप भारद्वाज (उपाध्यक्ष चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज़ )को विशेष तौर से आमंत्रित किया गया।तीन दिवसीय टूर्नामेंट में विजयी होने वाली टीमों को ट्रॉफी,मैडल और सर्टिफिकेट देकर नवाज़ा गया।केयर इंडिया वेलफेयर सोसाइटी के प्रेजिडेंट महेंद्र डोबरियाल द्वारा प्रथम स्थान पाने वाली टीम को 5100/-रुपये की नकद राशि बतौर इनाम प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की गई। नवजीवन पब्लिक स्कूल,मधुविहार की बॉयज़ टीम जोकि केयर इंडिया वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में खेली ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी जीती जिसमें कप्तान राहुल,खिलाड़ी गौरव गुप्ता,चेतन,दीपक,सुनील और निशांत कुमार थे,इसके कोच मोहिंदर डोबरियाल रहे।दूसरे स्थान पर बॉयज़ टीम डी. ए. वी.पब्लिक स्कूल दिल्ली की टीम रही जोकि कैप्टेन क्लब के बैनर से खेली जिसमें कप्तान अर्पित कुमार ,खिलाड़ी आकाश फोर, प्रशांत,आशुतोष,अमन और अरहान खेले इसके कोच आर्यन रहे।तीसरे स्थान पर बॉयज़ टीम सर्वोदया बाल विद्यालय नज़फगढ़ की टीम रही जोकि मास्टर एकेडमी के बैनर से खेली ,जिसके कप्तान दीपक खिलाड़ी विजय,राकेश,रमन,अजय और मनवेन्द्र थे।इसके साथ ही प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली गर्ल्स सी.आर.पी.एफ.स्कूल द्वारका से रही जिसने विजेता ट्रॉफी जीती जिसकी कप्तान शिखा,खिलाड़ी हनी सौलंकी,प्रेमिका,ज्योति,भैरवी,
रौनक कोच दिनेश वर्मा के सानिध्य में खेली।द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम के.ए. आर.आईं. पी.स्कूल से थी जिसकी कप्तान तन्नूश्री,खिलाड़ी अंजलि,गायत्री,मुस्कान,नसरीन,और सपना थी।तीसरा स्थान गर्ल्स टीम कोलंबिया पब्लिक स्कूल विकास पूरी की टीम ने प्राप्त किया जिसमें कप्तान रेणु खिलाड़ी राधा,छाया,करिजू शर्मा,दीप्ति और आरती थी।सभी टीमों ने बहुत ही प्रतिभावान खेल का परिचय दिया और बहुत रोचक मुकाबला रहा।प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल एल.एस. सिंह ( सचिव)और श्रीमती सुधा शर्मा (मैनेजर) और सन्दीप भारद्वाज(उपाध्यक्ष चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज़) द्वारा ट्रॉफी,मैडल और सर्टिफिकेट प्रदान किये गए।इस अवसर पर एन. के.भसीन,ग्रोवर जी,साना और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
तीन दिन का वार्षिक वॉली बॉल टूर्नामेंट का कार्यक्रम रखा गया