स्वच्छ भारत की दिशा में सेल की अनूठी पहल, स्टेनलेस स्टील के बने गार्बेजबिन लॉन्च


नई दिल्ली, देश की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में अनूठी पहल की है। इस पहल के तहत सेल ने स्टेनलेस स्टील से बने गार्बेजबिन लॉन्च किए हैं, जो अपने भर जाने का सिग्नल खुद ही कचरा भरने-उठाने वाली गाड़ी को भेज पाएंगे। सेल के इस गार्बेजबिन से बने स्मार्ट गार्बेज स्टेशन की शुरुआत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस से होने जा रही है, जिसे दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) द्वारा विकसित किया जा रहा है। इस स्मार्ट गार्बेज स्टेशन में स्टेनलेस स्टील से बने पर्यावरण अनुकूल अंडरग्राउंड गार्बेजबिन स्थापित किे, जो शहरों को कूड़े-कचरे के जमाव से न सिर्फ छुटकारा दिलाएंगे बल्कि बदबू और बीमारियों से भी लोगों का बचाव करेंगे। सेल के स्टेनलेस स्टील गार्बेजबिन से बने स्मार्ट गार्बेज स्टेशन शहरों को न केवल स्मार्ट लुक देंगे बल्कि दुनियाभर में स्वच्छ भारत की छवि उभारने में मददगार होंगे। इसके अलावा उत्तर दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) द्वारा उत्तरी दिल्ली के कमलानगर में भी स्मार्ट गार्बेज स्टेशन विकसिक करने की योजना है। सेल यहां भी स्टेनलेस स्टील के गार्बेजबिन की आपूर्ति करेगा। इन स्मार्ट गार्बेज स्टेशन का निर्माण करने के लिए आरसीसी पिट बनाया जाएगा, जिसमें पर्यावरण अनुकूल रिसाइक्लेबल और नॉन-रिसाइक्लेबल दो तरह के सेल स्टेनलेस स्टील गार्बेजबिन स्थापित किए जाएंगे। आरसीसी पिट स्लिप फ्री-स्टेनलेस शीट के बने कवर से ढका होगा। इसमें बिन इस तरह से रखा जाएगा ताकि गार्बेज वाहन गार्बेजबिन से कचरा लेकर उसे फिर से पिट में छोड़ दे। स्टेनलेस स्टील गार्बेजबिन की सबसे खास बात यह है कि वह बिन के भर जाने के बाद इसका सिग्नल खुद-ब-खुद कचरा भरने वाली गाड़ी को भेज देगा। सेल स्मार्ट गार्बेज स्टेशनों के लिए सेलम स्टेनलेस स्टील गार्बेजबिन की आपूर्ति के जरिए शहरों को स्वच्छ व सुंदर बनाने के साथ उचित नागरिक सुविधाओं के विकास, स्वस्थ व निरोग समाज के निर्माण में सहायक होगा। सेल देश के अन्य नगरपालिकाओं के साथ-साथ दूसरे शहरों की इस पहल में भागीदारी को लेकर आशान्वित है। इसकी मांग के आकलन के आधार पर, सेल स्टेनलेस स्टील गार्बेजबिन का व्यावसायिक स्तर पर भी उत्पादन शुरू कर सकता है।