नई दिल्ली, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बहुसंख्यक समाज के श्रद्धा का विषय स्वास्तिक का उपहास उड़ाने वाले ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए कहा कि केजरीवाल राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश और दिल्ली में साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ना चाहते हैं। भाजपा दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग से इस मामले की शिकायत करेगी। नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब केजरीवाल और उनकी पार्टी की तरफ से बहुसंख्यक समाज का उपहास उड़ाने वाले विचार व्यक्त किए गए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने स्वास्तिक की अवहेलना कर बहुसंख्यक समाज की भावनाओं को आहत किया है। विजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गत 20 मार्च को एक फोटो ट्वीट की, जिसमें झाड़ू से हिंदू धर्म के प्रतीक स्वास्तिक को मारते हुए दिखाया है। उन्होंने कहा कि यह हिंदू धर्म का और हिंदुओं की भावनाओं का अपमान है। इससे पहले आप के एक अन्य नेता राघव चड्डा ने गाय और बछड़े को एक घर के दरवाजे के बाहर खड़ा चित्र सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर डाला था। इसमें राघव ने लिखा कि यह भाजपा का डोर-डू-डोर कैम्पेन है। गुप्ता ने कहा कि राघव चड्डा के इस विवादित ट्वीट को स्वयं केजरीवाल ने लाइक और री-ट्वीट किया। भाजपा नेता ने कहा कि हम इस मामले में पुलिस और चुनाव आयोग में न केवल शिकायत दर्ज कराएंगे बल्कि तय समय सीमा में कार्रवाई की मांग भी करेंगे। उन्होंने कहा कि वह आदर्श आचार संहित उल्लंघन और देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पार्टी की मान्यता रद्द करने की भी मांग चुनाव आयोग से करेंगे।